CG विधानसभा स्थगित BIG NEWS :TS सिंहदेव के इस्तीफे मामले पर सदन में हंगामा….विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित...
Chhattisgarh Assembly adjourned BIG NEWS : Ruckus in the House over the resignation of TS Singhdev




Chhattisgarh Assembly adjourned BIG NEWS : Ruckus in the House over the resignation of TS Singhdev
रायपुर। मंत्री टीएस सिंहदेव के पंचायत विभाग छोड़ने के मामले पर विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन आज प्रश्न काल के बाद जोरदार हंगामा हुआ। बृजमोहन अग्रवाल ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए कहा कि मंत्री के इस्तीफ का मामला बेहद गंभीर है...और यह सदन की व्यवस्था का प्रश्न है। उन्होंने सदन में सिंहदेव के सीएम के नाम लिखे चार पन्नों का पत्र पढ़ा। बृजमोहन ने कहा कि जब मंत्री ने अपनी ही सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं, लिहाजा स्थिति गंभीर है। नेता प्रतिपाक्ष ने कहा कि सिंहदेव के इस्तीफे से संवैधानिक संकट खड़ हो गया है। मुख्यमंत्री को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने इसे व्यवस्था का प्रश्न मानने से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि सिंहदेव ने इस्तीफा दिया है, इसकी कोई सूचना मेरे पास नहीं है। अलबत्ता, वे विधानसभा से छुट्टी लेकर बाहर गए हैं। कार्यवाही के लिए अपने विभागों का जिम्मा उन्होंने मंत्री मोहम्मद अकबर को दे गए हैं। ऐसे में, व्यवस्था का प्रश्न कहां से आता है। हंगामा न रुकने पर विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।