7th Pay Commission : DA Hike को लेकर कर्मचारी संगठनो का बड़ा हड़ताल…9 दिन सरकारी दफ्तरों में कामकाज रहेंगे बंद, स्कूलों में लटके रहेंगे ताले, DA व HRA के लिए कर्मचारी और शिक्षक संगठन लामबंद…पढ़िए सबसे बड़े प्रदर्शन की रणनीति…

chhattisgarh 7th pay commission da hike update dearness allowance employee organizations big strike केंद्रीय कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता के साथ ही स्थानांतरण के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति के गठन के विरोध में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से हड़ताल का एलान कर दिया है। CG-Breaking strike: Big strike by employee organizations regarding DA Hike…..work in government offices will be closed for 9 days, locks will be hanging in schools, employees and teacher organizations mobilized for DA and HRA… read the strategy of biggest demonstration

7th Pay Commission : DA Hike को लेकर कर्मचारी संगठनो का बड़ा हड़ताल…9 दिन सरकारी दफ्तरों में कामकाज रहेंगे बंद, स्कूलों में लटके रहेंगे ताले, DA व HRA के लिए कर्मचारी और शिक्षक संगठन लामबंद…पढ़िए सबसे बड़े प्रदर्शन की रणनीति…
7th Pay Commission : DA Hike को लेकर कर्मचारी संगठनो का बड़ा हड़ताल…9 दिन सरकारी दफ्तरों में कामकाज रहेंगे बंद, स्कूलों में लटके रहेंगे ताले, DA व HRA के लिए कर्मचारी और शिक्षक संगठन लामबंद…पढ़िए सबसे बड़े प्रदर्शन की रणनीति…

chhattisgarh 7th pay commission da hike update dearness allowance employee organizations  big strike

रायपुर 15 जुलाई 2022। केंद्रीय कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता के साथ ही स्थानांतरण के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति के गठन के विरोध में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से हड़ताल का एलान कर दिया है।DA और HRA के विरोध में इस महीने 9 दिन प्रदेश के दफ्तर बंद रहेंगे। कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले महंगाई और गृहभाड़ा भत्ता की चल रही लड़ाई अब आरपार की लड़ाई बन गयी है।

 

29 जून को एकदिवसीय सांकेतिक प्रदर्शन के बाद अभी से ही कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने लंबी लड़ाई के लिए ताल ठोंक दिया है। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर प्रदेश में 25 जुलाई से 29 जुलाई पांच दिवसीय आंदोलन का किया गया है। इस आंदोलन में भी कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने सिर्फ दो ही मांग रखी है। पहला केंद्र के समान महंगाई भत्ता और दूसरा सातवें वेतनमान के अनुरूप HRA। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का दावा है कि 29 जून की तरह 25 से 29 जुलाई तक के प्रदर्शन में भी प्रदेश के सभी दफ्तर और स्कूल बंद रहेंगे।(chhattisgarh 7th pay commission da hike update dearness allowance employee organizations  big strike)

कैबिनेट की बैठक में विधायकों के वेतन भत्ते तो बढ़ाये गए पर कर्मचारियों अधिकारियों के वेतन भत्ते नही बढ़ाये गए हैं। जिससे आक्रोशित होकर केंद्रीय कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर प्रदेश के सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।

प्रदर्शन की वजह से 9 दिन रहेंगे दफ्तर बंद

कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने 25 जुलाई यानि सोमवार से 29 जुलाई यानि शुक्रवार तक प्रदर्शन का ऐलान किया है। इस दौरान सभी दफ्तर बंद रहेंगे। लेकिन इस 5 दिवसीय आंदोलन की वजह 9 दिनों तक दफ्तर बंद रहेंगे। दरअसल सोमवार 25 जुलाई से पहले 23 जुलाई को शनिवार छुट्टी और रविवार 24 जुलाई को रविवार की छुट्टी है। 25 जुलाई से आंदोलन की शुरुआत होगी और 29 जुलाई तक चलेगी। उसके बाद फिर 30 जुलाई शनिवार और 31 जुलाई जुलाई रविवार को दफ्तर बंद होंगे। इस तरह कुल मिलाकर 9 दिन दफ्तर बंद रहेंगे। वहीं अगर 29 जून की तरह इस पांच दिनी आंदोलन को भी अगर शिक्षक संगठनों का साथ मिला तो स्कूल में सोमवार से शनिवार यानि कुल 6 दिनों तक ताला लटक सकता है।(chhattisgarh 7th pay commission da hike update dearness allowance employee organizations 
big strike)

12 प्रतिशत महंगाई भत्ता कम मिल रहा

प्रदेश के कर्मचारी अभी महंगाई भत्ता के मामले में केंद्र सरकार से 12 प्रतिशत पीछे हैं। राज्य सरकार के कर्मचारियों को अभी 22 प्रतिशत डीए मिल रहा है, जबकि केंद्र के कर्मचारियों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। हालांकि जो सुगबुगाहट मिल रही है, उसके मुताबिक केंद्र फिर से अपने कर्मचारियों का 5 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा सकता है, लिहाजा पूर्व की भांति एक बार फिर से राज्य सरकार के कर्मचारी केंद्रीय कर्मचारियों की तुलना में 17 फीसद महंगाई भत्ता में पीछे हो जायेंगे। महंगाई भत्ता की वजह से प्रदेश के कर्मचारियों को हर महीने 3 हजार से 10 हजार रुपये तक का नुकसान हो रहा है।

सर्व शिक्षक संघ ने भी हड़ताल को समर्थन दिया है। कुछ कर्मचारी- अधिकारी संगठन का मानना है कि 5 दिवसीय हड़ताल की अपेक्षा जब तक मांगे पूरी नही हो जाती तब तक अनिश्चित कालीन हड़ताल की जाए। बहरहाल अभी 9 दिनों तक शासकीय कार्यालयों में काम प्रभावित रहेगा।(chhattisgarh 7th pay commission da hike update dearness allowance employee organizations 
big strike)