CG-2 पटवारी सस्पेंड BREAKING: यहां बड़ी हेराफेरी...शासकीय भूमि से छेड़छाड़ व कूटरचना करने वाले पटवारी निलंबित.... निलंबन आदेश जारी...SDM जांच अधिकारी नियुक्त ,जानिए मामला.....

Chhattisgarh 2 patwari suspended जांजगीर। शासकीय भूमि में कूटरचना व छेड़छाड़ करने वाले दो पटवारियों को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही एसडीएम को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार जैजैपुर तहसील के पटवारी हल्का नम्बर 3 ग्राम झालरौंदा के पटवारी संतोष कहरा व पटवारी हल्का नम्बर 8 ग्राम कोटेतरा के पटवारी विनोद डाहिरे के खिलाफ शासकीय भुमि में कूटरचना व शासकीय रिकार्ड से छेड़छाड़ की शिकायत प्राप्त हुई थी। CG-2 Patwari Suspended BREAKING: Huge rigging here... Patwari who tampered with government land and forgery suspended.... suspension order issued... SDM investigation officer appointed, know the matter..

CG-2 पटवारी सस्पेंड BREAKING: यहां बड़ी हेराफेरी...शासकीय भूमि से छेड़छाड़ व कूटरचना करने वाले पटवारी निलंबित.... निलंबन आदेश जारी...SDM जांच अधिकारी नियुक्त ,जानिए मामला.....
CG-2 पटवारी सस्पेंड BREAKING: यहां बड़ी हेराफेरी...शासकीय भूमि से छेड़छाड़ व कूटरचना करने वाले पटवारी निलंबित.... निलंबन आदेश जारी...SDM जांच अधिकारी नियुक्त ,जानिए मामला.....

Chhattisgarh 2 patwari suspended

जांजगीर। शासकीय भूमि में कूटरचना व छेड़छाड़ करने वाले दो पटवारियों को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही एसडीएम को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार जैजैपुर तहसील के पटवारी हल्का नम्बर 3 ग्राम झालरौंदा के पटवारी संतोष कहरा व पटवारी हल्का नम्बर 8 ग्राम कोटेतरा के पटवारी विनोद डाहिरे के खिलाफ शासकीय भुमि में कूटरचना व शासकीय रिकार्ड से छेड़छाड़ की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसकी तहसील कार्यालय जैजैपुर द्वारा करवाई गई जांच में प्रथम दृष्टया मामला सही परिलक्षित हुआ। तब एसडीएम शक्ति ने इसका जांच प्रतिवेदन कलेक्ट्रेट भेजा था।

 

जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा से मिले निर्देशो के तहत सँयुक्त कलेक्टर ने दोनो पटवारियों को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही एसडीएम शक्ति को दोनो पटवारियों के कृत्यों की जांच हेतु विभागीय जांच अधिकारी नियुक्त किया है। निलंबन अवधि में दोनो पटवारियों का मुख्यालय तहसील कार्यालय जैजैपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।(Chhattisgarh 2 patwari suspended)