CG- छात्रा की जिंदा जलकर मौत: बोर्ड रिजल्ट की खुशियां भी नहीं मना पायी.... पैरावट में लगी भीषण आग.... 12वीं की छात्रा की जलकर मौत.... परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल.....

Chhattisgarh, 12th class girl burnt alive, board result बेमेतरा. पैरावट में आग लग गई. हादसे में 12वीं की छात्रा की जलकर मौत (12th class girl burnt alive) हो गई. हादसा बेमेतरा जिले के ग्राम दर्री में हुआ. 12वीं परीक्षा में रिजल्ट की खुशियों के बीच एक छात्रा की जिंदा जलकर मौत हो गयी. छात्रा शौचालय गई थी. शौचालय के पास रखे पैरावट में आग लग गई. चपेट में आकर छात्रा की मौत हो गयी. छात्रा नाम खिलेश्वरी यादव है, जो बेमेतरा के थान खमरिया थाना भेत्र दर्री गांव की रहने वाली थी. हादसे के बाद परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है. दर्री गांव की खिलेश्वरी देर रात शौचालय गयी थी.

CG- छात्रा की जिंदा जलकर मौत: बोर्ड रिजल्ट की खुशियां भी नहीं मना पायी.... पैरावट में लगी भीषण आग.... 12वीं की छात्रा की जलकर मौत.... परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल.....
CG- छात्रा की जिंदा जलकर मौत: बोर्ड रिजल्ट की खुशियां भी नहीं मना पायी.... पैरावट में लगी भीषण आग.... 12वीं की छात्रा की जलकर मौत.... परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल.....

Chhattisgarh, 12th class girl burnt alive, board result

 

बेमेतरा. पैरावट में आग लग गई. हादसे में 12वीं की छात्रा की जलकर मौत (12th class girl burnt alive) हो गई. हादसा बेमेतरा जिले के ग्राम दर्री में हुआ. 12वीं परीक्षा में रिजल्ट की खुशियों के बीच एक छात्रा की जिंदा जलकर मौत हो गयी. छात्रा शौचालय गई थी. शौचालय के पास रखे पैरावट में आग लग गई. चपेट में आकर छात्रा की मौत हो गयी. छात्रा नाम खिलेश्वरी यादव है, जो बेमेतरा के थान खमरिया थाना भेत्र दर्री गांव की रहने वाली थी. हादसे के बाद परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है. दर्री गांव की खिलेश्वरी देर रात शौचालय गयी थी. (Chhattisgarh, 12th class girl burnt alive, board result)

 

उसी दौरान शौचालय के बगल में रखे पैरावट में भीषण आग लग गयी. आग की तेज लपटें जल्द ही शौचालय तक पहुंच गयी. शौचालय के गेट पर आग की लपटों में छात्रा खिलेश्वरी बुरी तरह फंस गयी. जिसकी वजह से उसकी जिंदा जलकर मौत हो गयी. खिलेश्वरी पढ़ने में काफी होशियार थी. कल 12वीं के रिजल्ट में भी खिलेश्वरी अच्छे नंबरों से पास हुई थी. लेकिन रिजल्ट की खुशियां ठीक से मना भी नहीं पायी थी कि इस हादसे का शिकार हो गयी. परिजनों को जब आग लगने की खबर लगी तो उन्होंने आग को बुझाने की कोशिश की. लेकिन तब तक खिलेश्वरी की मौत हो चुकी थी. (Chhattisgarh, 12th class girl burnt alive, board result)