CG- लिव इन में धोखा: LOVE, सेक्स, अबॉर्शन..अब मर्डर की धमकी…कारोबारी ने नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाया, दो बार अबॉर्शन, हक मांगा तो पीस पीस कर नाले में बहाने की धमकी….
Cheating in CG- Live in: LOVE, Sex, Abortion..Now the threat of murder…The businessman trapped the minor in the love trap,




Cheating in CG- Live in: LOVE, Sex, Abortion..Now the threat of murder…The businessman trapped the minor in the love trap,
डेस्क : श्रद्धा मर्डर केस के बाद रायगढ़ से भी लिव-इन-रिलेशनशिप में धोखे की एक ऐसी कहानी सामने आई है, जिसमें प्रेमी ने पहले तो नाबालिग बैडमिंटन खिलाड़ी को अपने प्रेम जाल में फंसाया, फिर गर्भवती होने पर दो-दो बार उसका अबॉर्शन कराया, इसके बाद लड़की से मन भर जाने पर किसी और से शादी भी कर ली। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है।
पूरी प्लानिंग के साथ इस लव और धोखे की कहानी को रायगढ़ के कारोबारी मनोज अग्रवाल ने अंजाम दिया। ये कहानी शुरू होती है 24 जनवरी 2009 को, जब पुसौर के रहने वाले मनोज अग्रवाल की मुलाकात जशपुर जिले की रहने वाली नाबालिग बैडमिंटन खिलाड़ी से एक टूर्नामेंट के दौरान हुई थी।
लिव इन रिलेशनशिप में रहा। उसका दो बार एबॉर्शन कराया। दूसरी शादी भी कर ली। जब पीड़िता थाने गई तो जान से मारने की धमकी देने लगा। 15 दिन बाद भी पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ पाई है, जबकि पीड़िता के मोबाइल में आरोपी हर दिन फोन कर रहा है और धमकी दे रहा है कि वह पीड़िता के टुकड़े टुकड़े कर नाले में बहा देगा। पुलिस की यह लापरवाही दुष्कर्म, एट्रोसिटी और पॉक्सो के मामले में है। आलम यह है कि पीड़िता खुद की सलामती के लिए यहां-वहां छिप रही है। सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या पीड़िता को टुकड़े टुकड़े कर जब नाले में बहा दिया जाएगा, तब पुलिस आरोपी को पकड़ेगी।
बैडमिंटन टूर्नामेंट के दौरान रायगढ़ स्टेडियम में मिले
पीड़िता जशपुर की रहने वाली है और बैटमिंटन खिलाड़ी रही है। 24 जनवरी 2009 में उसकी मुलाकात मनोज अग्रवाल से हुई। मनोज का मूल पता पुसौर है। वर्तमान में पता कालिंदी कुंज मिट्ठूमुड़ा रायगढ़ है। (एफआईआर के बाद गायब है।) पीड़िता के मुताबिक टूर्नामेंट के दौरान उसकी मुलाकात मनोज से हुई। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। 2012 में उसने पीड़िता को पुसौर बुलाया। अपने घरवालों से मुलाकात कराई और यह आश्वासन दिया कि वह शादी करेगा। इसके बाद जयपुर, दिल्ली पहाड़गंज, पुरी आदि जगहों पर ले गया और जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बनाया। इस बीच 2018 में पीड़िता गर्भवती हुई तो उसने यह कहकर गर्भपात कराया कि वह जिम्मेदारी नहीं संभाल पाएगी। दो बार पीड़िता का गर्भपात कराया।
9 फरवरी 2019 को दूसरी लड़की से की शादी
यह सबकुछ चलता रहा और अचानक 9 फरवरी 2019 को मनोज ने दूसरी शादी कर ली। जब पीड़िता ने सवाल जवाब किया तो वह कहने लगा कि उसने मजबूरी में शादी की है। पत्नी खिच खिच करती है। उसे छोड़ देगा। इस बीच यह आश्वासन दिलाने के लिए मनोज ने एक मार्च 2022 को महाशिवरात्रि के दिन रायगढ़ के कनकतूरा के आगे शिव मंदिर में मांग भर दी। इस दौरान दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा। इसी बीच एक बार फिर पीड़िता गर्भवती हुई तो यह कहकर अपनाने से इंकार कर दिया कि वह छोटी जाति की है। साथ ही, दवाई खिलाकर गर्भपात करा दिया। जब पीड़िता ने अपना हक मांगा तो आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी। आरोपी ने एक घर किराये पर लिया था, जिसमें पीड़िता रहती थी और किराया आरोपी दिया करता था। 12 अक्टूबर 2022 को आरोपी की दूसरी पत्नी से बच्चा हुआ तो उसने घर का किराया भी नहीं देने की बात कह दी। यह बात पीड़िता ने आरोपी की बड़ी बहन चंदा को बताई। यह जानकारी जब मिली तो आरोपी नशे की हालत में आया और मारपीट की। साथ ही, पीस पीस कर नाले में बहाने की धमकी दी।