CG DIG-IG पोस्टिंग बिग ब्रेकिंग-राज्य सरकार ने जारी किया आदेश.... बद्रीनारायण मीणा दुर्ग रेंज , पाल रायपुर रेंज आईजी बनाए गए…वही इन्हें मिली नक्सल अभियान की जिम्मेदारी…जानें किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी.... देखें आदेश.....
Chattisgarh DIG IG Posting Order news




Chattisgarh DIG IG Posting Order news
रायपुर, 25 अप्रैल 2022। राज्य सरकार ने दो रेंज के आईजी बदल दिए हैं। ओपी पाल रायपुर रेंज के आईजी बनाए गए हैं। वहीं, दुर्ग एसएसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे बद्रीनारायण मीणा को दुर्ग रेंज का ही आईजी बनाया गया है। उनके बैच की नेहा चंपावत, अजय यादव और संजीव शुक्ला प्रमोशन के बाद यथावत रखे गए हैं। डीआईजी प्रमोट होने के बाद सीएएफ के कमांडेंट डी. श्रवण और केएल ध्रुव पुलिस मुख्यालय में बुलाए गए हैं। श्रवण मध्य रेंज की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि ध्रुव की पोस्टिंग एंटी नक्सल ऑपरेशन में डीआईजी के रूप में की गई है।