CG जश्न-ए-आजादी के बीच भारी बवाल VIDEO: अपनी ही सरकार के विरोध में सड़क पर उतरी विधायक.... नए जिले के ऐलान के साथ बवाल शुरू.... कर दिया चक्काजाम.... स्थानीय लोगों के साथ कांग्रेस विधायक भी बैठीं…. घंटो से आवाजाही ठप.... देखें VIDEO......




रायपुर 15 अगस्त 2021। स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की जनता को चार नये जिलों और 18 नई तहसीलों की बड़ी सौगात दी है। चार नये जिले ‘मोहला-मानपुर’, ‘सक्ती’, ‘सारंगढ़-बिलाईगढ़’ तथा ‘मनेन्द्रगढ़’ के गठन की घोषणा की। अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के लोग लंबे समय से चौकी को जिला मुख्यालय बनाने की मांग कर रहे थे, लेकिन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अंबागढ़ चौकी के स्थान पर मोहला-मानपुर को जिला बनाने की घोषणा कर दी गई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मानपुर-मोहला को जिला घोषित करने से जिले के अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के लोगों की नाराजगी फूट पड़ी है।
स्थानीय लोगों के साथ कांग्रेस विधायक छन्नी साहू भी मानपुर-मोहला राजमार्ग पर चक्काजाम में बैठ गई हैं। लगभग 3 घंटे से मानपुर-मोहला राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप है। स्थानीय विधायक छन्नी साहू और अम्बागढ़ चौकी के लोग नाराज होकर सड़क पर धरने में बैठ गए। प्रदर्शनकारियों को उठाने पुलिस और प्रशासन मशक्कत कर रही है। लेकिन वो हटने के लिए तैयार नहीं हो रहे है। लंबे समय से अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के लोग चौकी को जिला बनाने की मांग कर रहे थे। लेकिन स्वतंत्रता दिवस के दिन मुख्यमंत्री ने मोहला-मानपुर को जिला बनाने की घोषणा कर दी।
जिससे स्थानीय विधायक छन्नी साहू और अम्बागढ़ चौकी के लोग नाराज होकर सड़क पर धरने में बैठ गए है। राजनांदगांव जिले के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से विधायक छन्नी चंदू साहू ने बताया कि हमारी पहले से ही मांग थी कि चौकी मोहला मानपुर को जोड़कर जिला बनाया जाए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, हम मुख्यमंत्री से मिलने के लिए रायपुर रवाना हो रहे थे, तभी सड़क पर हमारे क्षेत्र की जनता चक्काजाम करके विरोध प्रदर्शन कर रही थी। इस लिए हम भी धरना प्रदर्शन में शामिल हो गए है।
देखें वीडियो