CG - पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा : खुदकुशी करने 40 फीट ऊंचे बिजली टॉवर पर चढ़ी महिला, बोली - पति चरित्र पर शक करता है, तानों से परेशान हूं, फिर जो हुआ......

अक्सर आपने बिजली के टावर पर शराबियों या फिर आशिकों को चढ़कर अपनी बात मनवाते देखा होगा। लेकिन कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के खालपारा में एक महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। पति के तानों से परेशान होकर पत्नी हाईवोल्टेज लाइन के टावर पर चढ़कर बैठ गई।

CG - पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा : खुदकुशी करने 40 फीट ऊंचे बिजली टॉवर पर चढ़ी महिला, बोली - पति चरित्र पर शक करता है, तानों से परेशान हूं, फिर जो हुआ......
CG - पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा : खुदकुशी करने 40 फीट ऊंचे बिजली टॉवर पर चढ़ी महिला, बोली - पति चरित्र पर शक करता है, तानों से परेशान हूं, फिर जो हुआ......

कोरिया। अक्सर आपने बिजली के टावर पर शराबियों या फिर आशिकों को चढ़कर अपनी बात मनवाते देखा होगा। लेकिन कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के खालपारा में एक महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। पति के तानों से परेशान होकर पत्नी हाईवोल्टेज लाइन के टावर पर चढ़कर बैठ गई। बार-बार चरित्र पर शक व पति के तानों से परेशान पत्नी सविता अपने पति अशोक तिग्गा से झगड़ा कर आत्महत्या करने निकल गई। वह घर के पास ही लगे 33 केवी बिजली के टॉवर पर 40 फीट ऊंचाई पर चढ़कर बैठ गई। घटना की खबर पर पहुंचे पुलिस आरक्षक विमल जायसवाल ने आधे घंटे मशक्कत कर उसे समझा- बुझाकर नीचे उतारा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। 

पति के रवैये से तंग आ चुकी सविता तिग्गा ने बताया, उसका पति अशोक आए दिन चरित्र पर शक करते हुए झगड़ा करता है। परेशान होकर कुछ दिन पहले पति को बिना बताए वह मायके चली गई थी। इससे पति और भी नाराज हो गया। लौटने के बाद पति के ताने और झगड़ा बर्दाश्त नहीं हुआ तो टॉवर पर चढ़कर कूदने की ठान ली। 

सविता बिजली के तार तक पहुंच पाती इससे पहले पुलिस पहुंच गई। आरक्षक विमल जायसवाल ने बताया कि सविता को टॉवर से नीचे उतरने की समझाइश देते हुए आश्वासन दिया कि उसकी समस्या का समाधान किया जाएगा। काफी मशक्कत के बाद वह किसी तरह टॉवर से नीचे उतरी। इसके बाद उसकी समस्या को पुलिस ने सुनकर पति को समझाया, तब मामला शांत हुआ।