CG Weather Update : CG में बारिश पर लगा ब्रेक, तापमान में होगी और बढ़ोतरी, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम का मिजाज....
प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर से बदल गया है. जिससे तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. साथ ही वर्षा के आसार कम है. मौसम विभाग का कहना है कि हालांकि मानसूनी सिस्टम के चलते 24 व 25 अगस्त को उत्तर छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश के आसार है।




रायपुर। प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर से बदल गया है. जिससे तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. साथ ही वर्षा के आसार कम है. मौसम विभाग का कहना है कि हालांकि मानसूनी सिस्टम के चलते 24 व 25 अगस्त को उत्तर छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश के आसार है। साथ ही दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश कम ही होगी।
आपको बता दें मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान सरगुजा में 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अभी बारिश होने के कोई आसार नहीं है.
बारिश थमने की वजह से इन दिनों अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गई है. प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के आसार है. साथ ही आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।