CG दर्दनाक सड़क हादसा: सड़क हादसे का शिकार हुआ आंगनबाड़ी पढ़ने जा रहे मासूम...तेज रफ्तार हाइवा ने चार साल के मासूम को कुचला...मौके पर ही मौत ....आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम....उधर बाइक सवार की हुई मौत...फिर हुआ ये...

CG दर्दनाक सड़क हादसा: सड़क हादसे का शिकार हुआ आंगनबाड़ी पढ़ने जा रहे मासूम...तेज रफ्तार हाइवा ने चार साल के मासूम को कुचला...मौके पर ही मौत ....आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम....उधर बाइक सवार की हुई मौत...फिर हुआ ये...
CG दर्दनाक सड़क हादसा: सड़क हादसे का शिकार हुआ आंगनबाड़ी पढ़ने जा रहे मासूम...तेज रफ्तार हाइवा ने चार साल के मासूम को कुचला...मौके पर ही मौत ....आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम....उधर बाइक सवार की हुई मौत...फिर हुआ ये...

छत्तीसगढ़ धमतरी.....रेत से भरी हाइवा ने एक बच्चे की जान ले ली, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो उठे थे, चक्काजाम किया गया.....मालूम हो कि शहर व आसपास के इलाकों में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे, जिसकी एक वजह वाहनों की तेज स्पीड है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे ग्राम आमदी में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक हाइवा ने बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई......

मिली जानकारी के अनुसार लिकेश कुमार साहू 4 वर्ष पिता संतोष साहू जा रहा था तभी विपरीत अभी रेत से भरी हाय बने उसे कुचल दिया जिससे मौके पर ही छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित होकर चक्काजाम शुरू कर दिए ।कुछ देर तक माहौल तनावपूर्ण रहा....अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। लगभग डेढ़ घंटे बाद रोड क्लियर किया गया। ग्रामीणों के की मांग थी कि रात में ही हाईवा को चलाया जाए,दिन में बंद रखा जाए.....अर्जुनी पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत

इसी तरह एक अन्य घटना में गुरुवार की रात लगभग 10 बजे सेमरा मोड़ के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत हो गई…एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम केसरा थाना रानीतराई निवासी पंकज कुमार सिन्हा पिता सालिकराम और अरुण सिन्हा 65 वर्ष भखारा से अपने घर केसरा बाइक क्रमांक सीजी एनडब्लू 9727 से लौट रहे थे। तभी सेमरा मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी…सूचना मिलते ही हाइवे पेट्रोलिंग 3 की टीम मौके पर पहुंची तो देखा पंकज कुमार की मौत हो चुकी थी…जिसे भखारा थाना को सुपुर्द किया गया और घायल अरुण सिन्हा को गुजरात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया गया