CG ट्रांसजेंडर ने पिता पर लगाया प्रताड़ना का आरोप : ट्रांसजेंडर हुई तो भड़के पिता ने माँ समेत ट्रांसजेंडर को घर से निकाला..मैं ट्रांसजेंडर हूं इसलिए पिता कहते हैं- लड़के के लिए करूंगा दूसरी शादी,पिता के खिलाफ ट्रांसजेंडर एक्ट के तहत अपराध दर्ज……




बिलासपुर,6 अक्टूबर 2021।लड़के के शरीर में खुद को असहज महसूस करने पर लिंग परिवर्तन कर लड़की बनने से नाराज़ पिता ने ट्रांसजेंडर लड़की को माँ समेत घर से निकाल दिया। लगातार अपमानित होने के बीच ट्रेन में माँग खाकर जीवन गुज़ार रही ट्रांसजेंडर युवती रिया ( काल्पनिक नाम ) ने आख़िरकार पिता के खिलाफ अपराध दर्ज करा दिया। बिलासपुर पुलिस ने ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के अधिकार का संरक्षण अधिनियम 2019 की धारा 18 के तहत ये अपराध दर्ज किया है। इस एक्ट के तहत दर्ज होने वाला यह सूबे का पहला मामला माना जा रहा है।
पुलिस को दिए आवेदन में ट्रांसजेंडर रिया ने पिता के द्वारा अपने और माँ के साथ हुए प्रताड़ना का विस्तार से ब्यौरा दिया है।उस आवेदन के अनुसार पिता जो कि एसईसीएल कर्मचारी हैं, वे ट्रांसजेंडर होने को स्वीकार नहीं पाए और बुरी तरह अपमानित करते थे, मारपीट करते थे।रिया ने भरणपोषण का केस लगाया था जिसे पिता ने आश्वासन देकर वापस करा दिया। हालाँकि घरेलू हिंसा का एक मामला चल रहा है।
जैसा एफआईआर में लिखा है
मैं ट्रांसजेंडर हूं। मेरे पिता एसईसीएल में नौकरी करते हैं। उन्होंने गाली-गलौज व मारपीट कर मुझे अपने घर से निकाल दिया था। पिता को मैंने बार-बार निवेदन कर समझाने की कोशिश की कि ट्रांसजेंडर लड़की होना बहुत सामान्य और प्राकृतिक है। यह कोई बीमारी या अपराध नहीं हैं पर इसके बाद भी पिता मुझे गालियां देते रहे। बाल खींचकर जब घर से निकाल रहे थे तो मां भी थी।
उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की पर पिता ने मां को भी अपशब्द कहे। कहा- तेरे ही कारण ही वह ऐसी पैदा हुई है, तू एक ढंग का बच्चा भी पैदा नहीं कर सकी। मैं पूरी संपत्ति में चाहे आग लगा दूं या अपना घर तक बेच दूं पर ना तो तेरी इस औलाद को साथ नहीं रखूंगा और ना ही तुम्हें।
कोर्ट में कहा था कि हमें साथ रखेगा
मैंने पिता के खिलाफ पूर्व में भरण-पोषण का केस किया था जिसे उसने धोखे से वापस करवा लिया था। कोर्ट में कहा था कि वह मुझे अपने साथ घर में रखेगा और उसे बेटी की तरह ही पालेगा। लेकिन केस वापस होने के बाद रहने गई तो 10 बाद ही गाली-गलौज व मारपीट कर घर से निकाल दिया। अक्टूबर में पिता रिटायर होने वाले हैं। उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
मेरे पिता मुझ पर शादी का बनाते थे दबाव
पिता ने मुझ पर शादी कर घर बसाने के लिए दबाव बनाना शुरू किया तब मैंने साफ-साफ कह दिया कि मैं किसी लड़की की जिंदगी तबाह नहीं करूंगी। मुझे मजबूरी में घर के लिए भटकना पड़ रहा है। ट्रांसजेंडर होने के कारण रोजगार मिलने में बहुत दिक्कतें होती है। इसके चलते मुझे ट्रेन में भीख मांगकर अपना व अपनी मां का पेट पालना पड़ रहा है। पिता का कहना है कि वे लड़के के लिए दूसरी शादी करेंगे। 4 सितंबर को मैं अपनी मां के साथ कोर्ट से घर लौट रही थी तो बसंत विहार के पास पिता से मुलाकात हुई तो मैंने उसे कोर्ट नहीं आने के बारे में पूछा तो वे मुझ पर भड़क गए।