CG Train Accident ब्रेकिंग : ड्राइवर को आई झपकी, पटरी से उतर कर पलट गया इंजन, मौके पर पहुंचे आला अधिकारी .....

जिले से बड़ी खबर आई है। स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप यार्ड के पास बीती रात लगभग 2 बजे इंजन पटरी से उतरकर पलट गया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ गई थी, जिससे यह घटना हुई। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पटरियां क्षतिग्रस्त हो गई।

CG Train Accident ब्रेकिंग : ड्राइवर को आई झपकी, पटरी से उतर कर पलट गया इंजन, मौके पर पहुंचे आला अधिकारी .....
CG Train Accident ब्रेकिंग : ड्राइवर को आई झपकी, पटरी से उतर कर पलट गया इंजन, मौके पर पहुंचे आला अधिकारी .....

बालोद। जिले से बड़ी खबर आई है। स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप यार्ड के पास बीती रात लगभग 2 बजे इंजन पटरी से उतरकर पलट गया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ गई थी, जिससे यह घटना हुई। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पटरियां क्षतिग्रस्त हो गई। इंजन को भी काफी नुकसान पहुंचा है। 

आपको बता दें बड़ी क्रेन के माध्यम से इंजन को हटाया गया। इस घटना से रेलवे को करोड़ों की क्षति का अनुमान है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सूचना मिलने के बाद दुर्ग, भिलाई और रायपुर के आला अधिकारी राजहरा पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों से मामले की पूरी जानकारी ली।

इस घटना से रेलवे स्टेशन के पास के ट्रैक नंबर 1, 2 और 3 में आवागमन प्रभावित हो गया। सुबह पैसेंजर ट्रेन को प्लेटफॉर्म के पास ना ले जाकर चार नंबर के ट्रैक से रवाना करना पड़ा। यात्रियों को कुछ परेशानी हुई। उन्हें दूसरे ट्रैक पर जाकर ट्रेन चढ़ना पड़ा। पैसेंजर ट्रेन आने के पहले ही रेलवे ने अनाउंस कर दिया था कि चौथे प्लेटफॉर्म के पास ट्रेन आने वाली है।