CG दर्दनाक सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार ने राहगीरों को रौंदा, एक महिला ने मौके पर ही तोड़ा दम, 4 की हालत गंभीर.....
जिले में सड़क हादसों के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। जशपुर जिले में शुक्रवार की रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार कार ने पांच राहगीरों को रौंद दिया। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 बच्ची समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं।




जशपुर। जिले में सड़क हादसों के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। जशपुर जिले में रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार कार ने पांच राहगीरों को रौंद दिया। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 बच्ची समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया है। वहन मामले की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। यह मामला बगीचा थाना थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, देर रात बगीचा थाना से 100 मीटर की दूरी पर तेज रफ्तार कार ने पांच लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने तत्काल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें 2 बच्ची, एक महिला और एक पुरूष की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का बगीचा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया है। वहीं राहगीरों को जबरदस्त टक्कर मार कार चालक कार के साथ फरार हो गया है।