CG में इस तारीख से शुरू होगी धान खरीदी : प्रदेश के विभिन्न जिलों में खुलेंगे इतने नवीन धान उपार्जन केंद्र, जानें क्या है धान खरीदी को लेकर तैयारी....
राज्य शासन द्वारा प्रदेश के किसानों-ग्रामीणों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 एवं आगामी खरीफ विपणन वर्षों के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में नवीन धान उपार्जन केंद्र खोलने की अनुमति प्रदान की गई है।




रायपुर। राज्य शासन द्वारा प्रदेश के किसानों-ग्रामीणों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 एवं आगामी खरीफ विपणन वर्षों के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में नवीन धान उपार्जन केंद्र खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। इसकी सूचना खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने जारी किया है। छत्तीसगढ़ में किसानों की सहुलियत देखते हुए राज्य सरकार ने किसानों के लिए 25 नए धान खरीद केंद्र बनाए हैं। प्रदेश में 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू होगी।
नवीन धान उपार्जन केंद्रों में राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड के अंतर्गत देवकट्टा और डोंगरगांव विकासखंड के संबलपुर में खोले जाएंगे। इसी तरह सक्ती जिले के सक्ती विकासखंड के अंतर्गत नन्दौरखुर्द, महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड के अंतर्गत बोडराबांधा और आमगांव, मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड के औराबांधा, बलरामपुर जिले के रामचन्द्रपुर विकासखंड के डुमनपान, कोण्डागांव जिले के फरसगांव विकासखंड के बड़ेओड़गांव, केशकाल विकासखंड के कुएमारी और कोण्डागांव विकासखंड के नवागांव, बस्तर कांकेर जिले के अंतागढ़ विकासखंड के बंडापाल और कोयलीबेड़ा विकासखंड के बेलगाल में नवीन धान उपार्जन केंद्र खोले जाएंगे।
इसी प्रकार मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मानपुर विकासखंड के मुरारगोटा, बीजापुर जिले के बीजापुर विकासखंड के चेरपाल, खैरागढ़-छुईखदान-गंडाई जिले के खैरागढ़ विकासखंड के ठेलकाडीह, उत्तर बस्तर दंतेवाड़ा जिले के दंतेवाड़ा विकासखंड के बड़ेगोडरे व अरनपुर, रायगढ़ जिले के घरघोड़ा विकासखंड के बटुराकछार, धरमजयगढ़ विकासखंड के कटाईपाली सी, सरगुजा जिले के बतौली विकासखंड के बोदा व मंगारी और सीतापुर विकासखंड के बेलजोरा में नवीन धान उपार्जन केंद्र खोले जाने की अनुमति दी गई है।