CG - आंधी-तूफान ने मचाई तबाही : कई घरों के उड़े छत, मतदान केंद्र हुए तहस-नहस, फसल भी हुई बर्बाद.....

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में मंगलवार शाम को मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। मौसम में अचानक बदलाव होने के बाद तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई।

CG - आंधी-तूफान ने मचाई तबाही : कई घरों के उड़े छत, मतदान केंद्र हुए तहस-नहस, फसल भी हुई बर्बाद.....
CG - आंधी-तूफान ने मचाई तबाही : कई घरों के उड़े छत, मतदान केंद्र हुए तहस-नहस, फसल भी हुई बर्बाद.....

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में मंगलवार शाम को मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। मौसम में अचानक बदलाव होने के बाद तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई। तो वहीं देर रात तेज आंधी से पत्थलगां के सुखरापारा करमीटिकरा में भारी नुकसान हुआ जहां कई घरों के छप्पर और टीन शेड उड़े तो वहीं कई घरों को नुकसान भी पहुंचा है।

बता दें कि जिले में कल शाम को एकाएक मौसम का मिजाज बदला था और रात को तेज हवाओं के साथ कई जगहों पर बारिश भी हुई। वहीं तेज तूफान की वजह से दो मतदान केंद्र क्रमांक 146 -147 तहस नहस हो गए साथ ही किसानों को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ा।