CG - एनडीपीएस एक्ट के तीन मामले में आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया...




CG - एनडीपीएस एक्ट के तीन मामले में आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया...
वारंटी - निक्की उर्फ निकेश जैन पिता नरेश जैन उम्र 32 साल नि0 मेनरोड जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ0ग0)
जगदलपुर : एनडीपीएस एक्ट के तीन मामले में आरोपी निक्की उर्फ निकेश जैन पिता नरेश जैन उम्र 32 साल नि0 मेनरोड जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ0ग0) जो विगत 10-11 माह से लगातार फरार होने पर माननीय विशेष न्यायालय एनडीपीएस एक्ट के 1.प्रकरण क्रमांक-23/24 अपराध क्रमांक-377/2024 2.प्रकरण क्रमांक-24/24 अपराध क्रमांक-405/2024 एवं 3. प्रकरण क्रमांक-33/24 धारा 21-ग एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में स्थायी वारंट जारी किया गया है। जिसकी पता तलाश पुलिस टीम द्वारा लगातार किया गया जा रहा था, दौरान पता साजी के आज दिनांक को वारंटी द्वारा समर्पण करने पर, वारंटी को विधिवत् वारंट तामिल कर, संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत जा रहा है।