CG - आदर्श ग्राम हरवेल में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 4 अक्टूबर से...




आदर्श ग्राम हरवेल में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 4 अक्टूबर से
फरसगांव / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत हरवेल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के पावन पर्व पर इस प्रतियोगिता के नवरात्रि के द्वितीय चरण में पंचायत स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट हरवेल लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में सात दिवसीय 4 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक युवा संगठन हरवेल एवं क्रिकेट समिति के द्वारा यह प्रतियोगिता रखा गया है जिसमें प्रथम पुरस्कार विजेता 20051, द्वितीय पुरस्कार 10051 प्रवेश शुल्क 751 निर्धारित किया गया है।
समिति के अध्यक्ष पिंटू वेदव्यास 9399128658, उपाध्यक्ष दिनेश मण्डावी 9131872496, सचिव मानसाय मण्डावी 7805993982, कोषाध्यक्ष लखमा नेताम 6261787256, सहसचिव मनीष नेताम 6263084129 सम्पर्क कर सकते हैं।