CG -शिक्षक की पिटाई: शिक्षक को चढ़ा इश्क का बुखार, युवती के साथ रह था लिव-इन में...फिर जो हुआ…युवती के परिजनों ने बीच रास्ते में हाथ बांधकर टीचर की पिटाई ... VIDEO वायरल होने के बाद मामला आया सामने...

CG-Teacher beating: The teacher got a fever of love, was living with the girl in the live-in छत्तीसगढ़ में एक स्कूल टीचर को इश्क फरमाना महंगा पड़ गया। बालोद जिले के डौण्डी क्षेत्र में एक शिक्षक को लोगों ने दोनों हाथ बांधकर पीट दिया। शिक्षक मरकाटोला स्कूल में पदस्थ हाई स्कूल टीचर है।

CG -शिक्षक की पिटाई: शिक्षक को चढ़ा इश्क का बुखार, युवती के साथ रह था लिव-इन में...फिर जो हुआ…युवती के परिजनों ने बीच रास्ते में हाथ बांधकर टीचर की पिटाई ... VIDEO वायरल होने के बाद मामला आया सामने...
CG -शिक्षक की पिटाई: शिक्षक को चढ़ा इश्क का बुखार, युवती के साथ रह था लिव-इन में...फिर जो हुआ…युवती के परिजनों ने बीच रास्ते में हाथ बांधकर टीचर की पिटाई ... VIDEO वायरल होने के बाद मामला आया सामने...

CG-Teacher beating: The teacher got a fever of love, was living with the girl in the live-in

बालोद, 13 सितम्बर। छत्तीसगढ़ में एक स्कूल टीचर को इश्क फरमाना महंगा पड़ गया। बालोद जिले के डौण्डी क्षेत्र में एक शिक्षक को लोगों ने दोनों हाथ बांधकर पीट दिया। शिक्षक मरकाटोला स्कूल में पदस्थ हाई स्कूल टीचर है। जो गांव की एक लड़की से इश्क फरमा रहा था। जबकि दोनों की उम्र में काफी अंतर है। युवती के परिजनों ने बीच सड़क पर ही शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी। अब इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

 

जानकारी के मुताबिक, मरकाटोला स्कूल में बिहारीलाल खरे टीचर के रूप में पदस्थ है। उसका इलाके के किसी युवती से प्रेम प्रसंग था। जिसके चलते वो युवती के साथ ही कई दिनों से रह रहा था। इधर, युवती के मां-बाप इस बात से नाराज थे और कई बार टीचर का विरोध कर चुके थे।


वहीं 9 सितंबर को टीचर किसी काम से बाहर जा रहा था। उसी दौरान युवती के माता-पिता मौके पर पहुंच गए। उनके साथ गांव के लोग भी थे। इसके बाद उन्होंने टीचर को रास्ते में ही रोक दिया और पीटने लगे। युवती के मां-बाप का आरोप है कि टीचर बहलाृ-फुसलाकर ले गया है और अपने साथ रखा हुआ है।


घटना के वक्त युवती के माता-पिता ने कई दफा टीचर से पूछा भी कि उसने लड़की को कहां रखा है। मगर टीचर ने साफ कह दिया कि उसे पता नहीं, टीचर ने कहा कि आप लोगों को जो करना हो वो कर लो। मैं लड़की के बारे में कुछ नहीं बताऊंगा। वहीं घटना के 3 दिन बाद मामले का वीडियो वायरल हुआ है। जिसके बाद यह पूरा मामला सामने आया है। इस मामले में ये भी पता चला है कि टीचर का परिवार पुसावड़ गांव में रहता है। युवती के परिजनों ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही है।