CG हड़ताल ब्रेकिंग : पटवारी संघ के बाद अब इन कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कामकाज हुआ ठप्प, इन 8 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे कर्मचारी.....
पटवारी संघ के बाद अब स्टेट वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के कर्मचारी भी हड़ताललपर चले गए हैं। कर्मचारियों द्वारा 8 सूत्री मांगों को लेकर नवा रायपुर के तूता में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है




रायपुर। पटवारी संघ के बाद अब स्टेट वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के कर्मचारी भी हड़ताल पर चले गए हैं। कर्मचारियों द्वारा 8 सूत्री मांगों को लेकर नवा रायपुर के तूता में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। बता दें कि 8 सूत्रीय मांगों में कर्मचारियों द्वारा नियमितिकरण और श्रम सम्मान राशि की प्रमुख मांग की जा रही है।
वहीं, अब इस हड़ताल से पीडीएस दुकानों का सिस्टम चरमराएगा। कहा जा रहा है कि गरीबों को मिलने वाले चावल और राशन का ट्रांसपोर्टेशन ठप्प हो सकता है। बता दें कि बीते 10 जुलाई को इन कर्मचारियों द्वारा विभागीय मंत्री से लेकर अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था। वहीं, मांग पूरी नहीं होने पर 15 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी भी दी थी।
एक तरफ जहां अब चावल और राशन ट्रांसपोर्टेशन काम ठप्प होने वाला है तो वहीं, पटवारियों की हड़ताल से भी आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करने पड़ रहा है।