CG Road Accident: ट्रैक्टर और पिकअप में जोरदार भिडंत, दो लोगों की मौत, 20 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल,पिकअप के उड़े परखच्चे…

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद ज़िले में नेशनल हाइवे 53 के समीप बसे ग्राम तेलीबांधा से एक मालवाहक पिकअप में 7 महिला एवं 9 पुरुष 5 बच्चे सवार होकर परिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम डोकर पाली गये थे।

CG Road Accident: ट्रैक्टर और पिकअप में जोरदार भिडंत, दो लोगों की मौत, 20 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल,पिकअप के उड़े परखच्चे…
CG Road Accident: ट्रैक्टर और पिकअप में जोरदार भिडंत, दो लोगों की मौत, 20 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल,पिकअप के उड़े परखच्चे…

CG Road Accident: Heavy collision between tractor and pickup, two people died

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद ज़िले में  नेशनल हाइवे 53 के समीप बसे ग्राम तेलीबांधा से एक मालवाहक पिकअप में 7 महिला एवं 9 पुरुष 5 बच्चे सवार होकर परिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम डोकर पाली गये थे। कार्यक्रम खत्म होने पर  वापसी के दौरान 21 लोगों से भरी पिकअप गाड़ी और ट्रैक्टर ट्राली पचरी मोड के पास आपस में भिडन्त हो गई।

 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी की पिकअप वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । इसमें दो महिला कौशल्या खडीया एंव डेरहीन बाई यादव की मौत अस्पताल में हो गई, वहीं 19 घायलों का इलाज झलप एवं बागबाहरा के अस्पताल में चल रहा है, जिसमें 4 गम्भीरों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया।

 

घटना के बाद दोनों गाड़ियों के ड्राइवर फरार हो गए। तत्काल पहुंचने वालों का कहना है कि हाइवे पर वसूली के लिये कुख्यात पटेवा पुलिस अगर मालवाहक वाहन पर सवारी ले जाते कार्वाई करती तो लोगों की जान बच जाती, वहीं पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है ।