CG - राजस्व ब्रेकिंग : सरकारी जमीन में 10 साल से ज्यादा मकान बनाकर लोग रह रहे है, फिलहाल एक ही परिवार को घर खाली करने का आया नोटिस... जानिए क्या है मामला...

CG - राजस्व ब्रेकिंग : सरकारी जमीन में 10 साल से ज्यादा मकान बनाकर लोग रह रहे है, फिलहाल एक ही परिवार को घर खाली करने का आया नोटिस... जानिए क्या है मामला...
CG - राजस्व ब्रेकिंग : सरकारी जमीन में 10 साल से ज्यादा मकान बनाकर लोग रह रहे है, फिलहाल एक ही परिवार को घर खाली करने का आया नोटिस... जानिए क्या है मामला...

CG - राजस्व ब्रेकिंग : सरकारी जमीन में 10 साल से ज्यादा मकान बनाकर लोग रह रहे है, फिलहाल एक ही परिवार को घर खाली करने का आया नोटिस...

बस्तर। राजस्व भूमि तहसील लोहण्डीगुड़ा क्षेत्र का मामला फिर एक बार सामने आया है। अनावेदिका करुणा पति मनीष निवासी ग्राम गडदा, जाति माहरा के द्वारा ग्राम गडदा के शासकीय भूमि खसरा नं. 347 रकबा 0.81 हे. में से रकबा 0.06 हे. भूमि में मकान बाडी़ बनाकर अवैध अतिक्रमण  किया गया है। जिसके विरूद्ध न्यायालय में प्रकरण रा.प्र.कं / 202309152300034 / 16 / अ - 68 / 2022 - 23 दिनांक 29/01/24 के तहत बेदख्ली आदेश पारित कर अतिक्रमण हटाने अवसर दिया गया है।

अतिक्रमण द्वारा आज दिनांक तक स्वयं से कब्जा नहीं हटाये जाने पर राजस्व अमला द्वारा दिनांक 14/03/2024 को अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की जाएगी। अत: मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु आवश्यक बल उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

आपको बता दे की प्रार्थी का कहना है कि अगल बगल में 10 साल से लोग रह रहे हैं किसी को नोटिस नहीं आया है पर मुझे नोटिस मिला है। बस्तर कलेक्टर से निवेदन है कि हमें अकेला नोटिस दिया गया है। हम चाहते हैं कि हमारे साथ न्याय करें अन्याय ना करें।