CG - राजधानी पुलिस ने शातिर लूट गिरोह का किया भंडाफोड़ : लड़कों को झांसे में लेकर सुनसान स्थानों में करते थे लूट, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम , 2 युवती समेत 5 गिरफ्तार.....

राजधानी रायपुर में एक सुनियोजित लूट गिरोह का पर्दाफाश किया है। जहां आरोपियों ने मासूमों को अपने झांसे में लेकर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया, लेकिन पुलिस की तत्परता और कड़ी कार्रवाई ने अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

CG - राजधानी पुलिस ने शातिर लूट गिरोह का किया भंडाफोड़ : लड़कों को झांसे में लेकर सुनसान स्थानों में करते थे लूट, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम , 2 युवती समेत 5 गिरफ्तार.....
CG - राजधानी पुलिस ने शातिर लूट गिरोह का किया भंडाफोड़ : लड़कों को झांसे में लेकर सुनसान स्थानों में करते थे लूट, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम , 2 युवती समेत 5 गिरफ्तार.....

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक सुनियोजित लूट गिरोह का पर्दाफाश किया है। जहां आरोपियों ने मासूमों को अपने झांसे में लेकर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया, लेकिन पुलिस की तत्परता और कड़ी कार्रवाई ने अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

रायपुर में पुलिस ने एक सुनियोजित लूट गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस वाला होने का झांसा देकर लोगों से लूटपाट की और कई बार इस तरीके से अपराध को अंजाम दिया। गिरोह में दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। इन अपराधियों का तरीका अत्यंत शातिर था, जिसमें पहले पीड़ितों को झांसे में लेकर उन्हें सुनसान स्थानों पर ले जाया जाता और फिर पुलिस का डर दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया जाता था।

आरोपी महिलाएं अपने शिकार को झांसा देकर सुनसान जगहों पर ले जाती थीं, जहां उनका साथी अपराधी पहले से तैयार रहता था। वह खुद को पुलिस वाला बताकर पीड़ितों को धमकी देता और उन्हें थाने ले जाने की बात कहता था। इस दौरान मारपीट कर पीड़ितों से लूटपाट की जाती थी।