CG Rain Alert : छत्तीसगढ़ में जमकर बरस रहे बादल, बीजापुर-जगदलपुर का टूटा संपर्क, दंतेवाड़ा सहित इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम.....

छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता काफी बढ़ गई है और बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस वजह से कई नदी-नाले उफान पर हैं। लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में पुल ढह गए है। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात भी हैं।

CG Rain Alert : छत्तीसगढ़ में जमकर बरस रहे बादल, बीजापुर-जगदलपुर का टूटा संपर्क, दंतेवाड़ा सहित इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम.....
CG Rain Alert : छत्तीसगढ़ में जमकर बरस रहे बादल, बीजापुर-जगदलपुर का टूटा संपर्क, दंतेवाड़ा सहित इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम.....

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता काफी बढ़ गई है और बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस वजह से कई नदी-नाले उफान पर हैं। लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में पुल ढह गए है। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात भी हैं। शनिवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं। मानसून की एक्टिविटी बढ़ने की वजह से आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। 

राजधानी रायपुर में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आज जिले के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक सिस्टम बना हुआ है। इसकी वजह से छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश हो रही है। 

16 जिलों में जारी किया गया अलर्ट

मौसम विभाग ने आज छत्तीसगढ़ के 16 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि पिछले कई दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार जोरदार बारिश हो रही है। आईएमडी ने आज राजधानी रायपुर, बिलासपुर समेत सभी संभागों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में कोरिया, गरियाबंद, कोरबा, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जांजगीर-चांपा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और कवर्धा जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है।वहीं कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती है। इसके साछ ही  दंतेवाड़ा, जशपुुर, बस्तर संभाग, बलरामपुर, सरगुजा, नारायणपुर, सूरजपुर और बीजापुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बीजापुर में लगातार हो रही बारिश की वजह से संभागीय मुख्यालय का जगदलपुर से संपर्क टूट गया है।  NH 63 जल भराव के कारण बाधित हो गया है। भैरमगढ़ में इंद्रावती नदी का जल स्तर बढ़ने के चलते नए बस स्टैंड में पानी भर गया है। 

क्षेत्रों में हुई सर्वाधिक बारिश

बीजापुर में 1137.3 मिमी बारिश, 94 प्रतिशत ज्यादा

सुकमा में 804 मिमी बारिश, 54 प्रतिशत ज्यादा

नारायणपुर में 671.2 मिमी बारिश, 26 प्रतिशत ज्यादा

बालोद में 661.4 मिमी बारिश, 46 प्रतिशत ज्यादा

मोहला मानपुर चौकी में 590.6 मिमी बारिश, 23 प्रतिशत ज्यादा

रायपुर में 431.5 मिमी बारिश, 2 प्रतिशत कम