CG Politics : डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जारी किया बयान, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सांसद बनने को लेकर कही ये बड़ी बात....

लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में एसीबी और ईओडब्ल्यू की छापेमारी को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले भी कार्रवाइयां हुई हैं। यह उनके रूटीन का काम है।

CG Politics : डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जारी किया बयान, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सांसद बनने को लेकर कही ये बड़ी बात....
CG Politics : डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जारी किया बयान, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सांसद बनने को लेकर कही ये बड़ी बात....

रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में एसीबी और ईओडब्ल्यू की छापेमारी को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले भी कार्रवाइयां हुई हैं। यह उनके रूटीन का काम है। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व CM भूपेश बघेल पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता पूछना चाहती है, आप सांसद इसलिए बनेंगे ताकि नरेंद्र मोदी का सिर फोड़ सके।

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खुद के नाम पर एफआईआर है। यह किस तरह राजनीति से प्रेरित हो सकता है। शराब घोटाले में फर्जी होलोग्राम की जानकारी सामने आई। महादेव एप, कोयला घोटाला सब जनता के सामने हैं। ऐसे में ACB और EOW की कार्रवाई कैसे गलत हो सकती है। 

राजनांदगांव में पूर्व CM भूपेश बघेल के प्रचार को लेकर डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा, जनता पूछना चाहती है आप सांसद इसलिए बनेंगे ताकि नरेंद्र मोदी का सिर फोड़ सके। इन्हें गांव-गांव में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। टीएस सिंहदेव के तीन सीटों पर कांग्रेस कमजोर वाले बयान पर विजय शर्मा ने कहा कि इन्हें दृष्टिकोण स्पष्ट रखना चाहिए। जनता का विश्वास मोदी के साथ है। उनके नेता अपने बिगड़े बोल के कारण जनता का विश्वास खो दिए। 

राहुल गांधी के दौरे पर कही यह बात

वहीं लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल प्रदेश दौरे पर आएंगे। इसको लेकर उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि हम शक्ति की उपासना करते हैं, वे शक्ति से लड़ने वाले हैं। हमारे और उनके बीच यही द्वंद है। राहुल गांधी मां दंतेश्वरी की धरती पर आ रहे हैं। उन्हें इस बात का एहसास हो जाएगा, शक्ति से लड़ने की बात कहना पागलपन हैं।