मस्तूरी नहर में मिली अधेड़ की लाश की पहचान बिसाहू राम चंदेल निवासी कुबरी टोला मरवाही के रूप में हुई मौत कैसे हुआ कब हुआ यहां कैसे पहुँचा ये सब जांच का विषय पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//आज सुबह सुबह उस वक़्त हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने मस्तूरी नहर में एक अधेड़ की लाश देखी धीरे धीरे लोग जमा होने लगे पुलिस को सूचना मिली तब वो मौकाये वारदात पर पहुंचे और आगे की जांच में जुट गई है। आपको बताते चलें कि मस्तूरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मस्तूरी नहर में मस्तूरी स्थित बिजली ऑफिस के सामने सुबह मस्तूरी के ग्रामीणों ने नहर के अंदर औधे मुंह पड़े एक अधेड़ की लाश देखी जिसके बाद इसकी सूचना मस्तूरी पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा की शव नहर के अंदर लगभग एक फिट पानी में औधे मुंह के बल पड़ा हुआ था जिसके बाद शव के पहचान हेतु कपड़े की तलाशी ली गई जहां मृतक के जेब से आधार कार्ड मिला आधार कार्ड के अनुसार मृतक मरवाही के ग्राम पंचायत मनौरा कुबरी टोला निवासी बिसाहू राम चंदेल पिता खोसई राम चंदेल उम्र लगभग 63 वर्ष के रूप में पहचान हुई हालांकि अभी सिर्फ ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि नहर में गिर कर अधेड़ की मौत हुई होगी पर असल वज़ह पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा फ़िलहाल पुलिस मृतक के परिवार से संपर्क करने व किसी तरह उन तक जानकारी पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं ?