CG Politics : कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की बैठक खत्म, जानिए प्रभारी कुमारी शैलजा ने किन अहम मुद्दों पर की चर्चा ...
कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की बैठक खत्म हो गई है। प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने बैठक ली। इस बैठक में समिति के अध्यक्ष मो. अकबर, मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री उमेश पटेल, मंत्री डॉ. शिव डहरिया समेत सभी सदस्य मौजूद रहें।




रायपुर। आने वाले कुछ महीनों बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसके लिए सभी पार्टिया खूब मेहनत कर रही। प्रदेश में बड़े नेताओं की मीटिंग और दौरों का दौर भी शुरू है। इस बिच खबर है कि कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की बैठक खत्म हो गई है। प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने बैठक ली। इस बैठक में समिति के अध्यक्ष मो. अकबर, मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री उमेश पटेल, मंत्री डॉ. शिव डहरिया समेत सभी सदस्य मौजूद रहें।
बैठक के बाद प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा, सभी से सुझाव ले रहें है, लोगों के क्या विचार है, सभी सुझावों पर समिति विचार कर रही है। पांच साल में हमारी सरकार ने सभी वर्ग के लिए कार्य किए है। पहले सबसे सुझाव ले रहें है, उसके बाद उस पर विचार किया जाएगा।
वहीं मंत्री मोहम्मद अकबर ने बैठक को लेकर कहा कि सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। आज एक कमेटी बनाई गई है। 3 महिलाओं की कमेटी बनाई गई है, जिसमें हेमा देशमुख, वाणी राव और शेष राज हरबंश का नाम शामिल है।
मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि महिलाओं से संबंधित विषयों पर सभी संभागों में जाकर सुझाव लिए जाएंगे। 4 सितंबर तक यह सुझाव प्रस्तुत करेंगे। ई मेल पर भी सुझाव आते जा रहे हैं। आगे की बैठक में अन्य जानकारी दी जाएगी और अच्छा घोषणा पत्र तैयार करेंगे।
छत्तीसगढ़ में एलपीजी सिलेंडर 500 रु. कम कर सकती है कांग्रेस सरकार
सूत्रों के अनुसार के अनुसार कांग्रेस घेरलू गैस पर सब्सिडी देने की घोषणा कर सकती है। इसमें एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये तक सस्ता करने पर विचार चल रहा है। इसी तरह सरकार हॉफ बिजली योजना का विस्तार कर सकती है। इसके तहत कुछ श्रेणी के उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली देने की भी घोषणा की जा सकती है।