CG Politics ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में टिकट वितरण को लेकर प्रदेश प्रभारी कुमार सैलजा ने जारी किया बयान, इतनी महिला प्रत्याशियों को कांग्रेस देगी मौका....
आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। कांग्रेस इस बार विधानसभा चुनाव में 20 से ज्यादा महिला प्रत्याशी को मैदान में उतार सकती है।




रायपुर। आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। कांग्रेस इस बार विधानसभा चुनाव में 20 से ज्यादा महिला प्रत्याशी को मैदान में उतार सकती है। कांग्रेस की बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा के बयान के बाद अब नया सियासी समीकरण बनता दिख रहा है। प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि पिछली बार भी पार्टी ने 13 प्रत्याशियों को टिकट दिया था, इस बार 20 से ज्यादा महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया जायेगा। सैलजा ने कहा कि हमारा प्रयास होगा हर संसदीय सीट से दो महिलाएं को टिकट दे। हमने पिछले चुनाव में भी महिलाओं को अच्छा प्रतिनिधित्व दिया था।
आपको बता दें कि कांग्रेस ने अभी तक अपनी पहली लिस्ट जारी नहीं की है। लेकिन खबर है कि अगले महीने के पहले सप्ताह में लिस्ट जारी हो सकती है। पार्टी की चुनाव समिति की बैठक 25 को होने वाली है। उसके बाद एक और फाइनल बैठक होगी, जिसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। जिसमें नाम फाइनल कर उम्मीदवार के नामों का ऐलान किया जायेगा।