CG Political ब्रेकिंग : कांग्रेस को बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज, इस दिग्गज के खिलाफ लड़ सकते हैं चुनाव....
छत्तीसगढ़ की राजनीति से बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। सामरी के विधायक चिंतामणि महाराज ने आज प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के नेतृत्व में भाजपा प्रवेश किया। माला पहनाकर चिंतामणि महाराज का भाजपा में घर वापसी किया गया।




सरगुजा। छत्तीसगढ़ की राजनीति से बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। सामरी के विधायक चिंतामणि महाराज ने आज प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के नेतृत्व में भाजपा प्रवेश किया। माला पहनाकर चिंतामणि महाराज का भाजपा में घर वापसी किया गया। दरअसल, कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की सामरी सीट से विधायक चिंतामणि महाराज को इस बार टिकट नहीं दिया है। इसके चलते वे नाराज चल रहे थे।
चिंतामणि महाराज 2004 से 2008 तक अध्यक्ष राज्य संस्कृत बोर्ड रहे थे। फिर उन्होंने 2008 में बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा से ही निर्दलीय चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 2013 में वे फिर से सामरी विधानसभा से ही चुनाव मैदान में कूदे पर अंतर सिर्फ इतना था कि वे इस बार निर्दलीय चुनाव न लड़कर कांग्रेस की टिकट पर खड़े हुए थे और चुनावी मैदान फतह कर पहली बार विधायक बने थे।
चिन्तामणि ने भापजा में शामिल होने के बाद कहा, कि मेरी घर वापसी हुई है। चिंतामणि महाराज ने भाजपा में शामिल होने की इच्छा जताते हुए उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के विरुद्ध चुनाव लड़ने की बात कही थी। 2 नवंबर तक नामांकन वापस लेने की तिथि है। ऐसे में अब सदस्यता लेने के बाद अब देखना होगा की क्या बीजेपी टीएस सिंहदेव के सामने चिन्तामणि महाराज को खड़ा करेंगी या नहीं..!