CG Police SI Recruitment : छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर 341 पदों पर भर्ती,अधिसूचना जारी….

छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों से गृह ( पुलिस ) विभाग के अंतर्गत सूबेदार/उप निरीक्षक संवर्ग/ प्लाटून कमांडर ( Sub-Inspector ) के रिक्त 341 पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। इक्षुक एवं पात्र उम्मीदवार 23 अक्टूबर 2024 से 21 नवम्बर 2024 तक लोक सेवा आयोग छग के आधिकारिक वेबसाइट https://psc.cg.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है।

CG Police SI Recruitment : छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर 341 पदों पर भर्ती,अधिसूचना जारी….
CG Police SI Recruitment : छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर 341 पदों पर भर्ती,अधिसूचना जारी….

डेस्क : छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों से गृह ( पुलिस ) विभाग के अंतर्गत सूबेदार/उप निरीक्षक संवर्ग/ प्लाटून कमांडर ( Sub-Inspector ) के रिक्त 341 पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। इक्षुक एवं पात्र उम्मीदवार 23 अक्टूबर 2024 से 21 नवम्बर 2024 तक लोक सेवा आयोग छग के आधिकारिक वेबसाइट https://psc.cg.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है। 

पद का नाम – सूबेदार/उप निरीक्षक संवर्ग/ प्लाटून कमांडर

सेवा श्रेणी – अराजपत्रित ( तृतीय कार्यपालिक )

वेतन मैट्रिक्स – लेवल 8

रिक्ति का विवरण :-

सूबेदार – 19 पद 

उप-निरीक्षक – 278 पद 

उप-निरीक्षक ( विशेष शाखा ) – 11 पद 

प्लाटून कमांडर – 14 पद 

उप-निरीक्षक ( अंगुल चिन्ह ) – 04 पद 

उप-निरीक्षक ( प्रश्नाधीन दस्तावेज ) – 01 पद 

उप-निरीक्षक ( कंप्यूटर ) – 05 पद 

उप-निरीक्षक ( सायबर क्राइम ) – 09 पद 

कुल रिक्तियों की संख्या – 341 पद 

आवश्यक शैक्षणिक योग्यताये :-

सूबेदार/उप-निरीक्षक/उप-निरीक्षक ( विशेष शाखा )/प्लाटून कमांडर – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि अथवा उसके समकक्ष उपाधि। 

उप-निरीक्षक ( अंगुल चिन्ह )/उप-निरीक्षक ( प्रश्नाधीन दस्तावेज ) – शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र के साथ स्नातक उपाधि या समकक्ष की उपाधि धारक हो। 

उप-निरीक्षक ( कंप्यूटर )/उप-निरीक्षक ( सायबर क्राइम ) – शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से कंप्यूटर एप्लीकेशन ( बीसीए )/ बीएससी कंप्यूटर में स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष। 

शारीरिक योग्यताये :-

  • ऊंचाई – 168 सेमी या उससे अधिक ( पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ) / 153 सेमी या उससे अधिक ( केवल महिलाओ के लिए ) 
  • सीना – बिना फुलाए 81 सेमी फुलाने पर 86 सेमी 
  • अभ्यर्थी को शारीरिक रूप से दिव्यांग नहीं होना चाहिए। 

आयु-सीमा :-

अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01/01/2024 को 21 वर्ष से कम तथा 28 वर्ष से अधिक न हो। अनु जाति / जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 05 वर्ष की छूट प्रदान किया जायेगा। 

आवेदन फॉर्म कैसे भरे, प्रक्रिया ( Application Process CG Police SI Bharti 2024 ) :-

इक्षुक और पात्र उम्मीदवार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइटhttps://psc.cg.gov.in/ पर जाकर प्रोफाइल पंजीयन करते हुए आवेदन फॉर्म को भर सकते है। जिन अभ्यर्थियों के पास पहले से ही लोक सेवा आयोग में प्रोफाइल बना है उन्हें दोबारा प्रोफाइल बनाने की आवश्यकता नहीं है लॉगिन करके आवेदन फॉर्म को भर सकते है। अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन को देखे। 

महत्वपूर्ण तिथियां :-

आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 21/10/2024 

आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि – 21/11/2024 

त्रुटि सुधार – 22/11/2024 से 24/11/2024 तक ऑनलाइन 

चयन प्रक्रिया कैसे होगा ?

इसमें चयन लिखित परीक्षा / कौशल परीक्षा / शारीरिक दक्षता परीक्षा / साक्षात्कार / दस्तावेज सत्यापन आदि के माध्यम से किया जावेगा।