CG - शहीद जवानो व छात्र युवा मंच संगठन के स्थापना दिवस पर 12 जुलाई को नगर निगम सभागार में 100 रक्तवीर करेंगे रक्तदान...

CG - शहीद जवानो व छात्र युवा मंच संगठन के स्थापना दिवस पर 12 जुलाई को नगर निगम सभागार में 100 रक्तवीर करेंगे रक्तदान...
CG - शहीद जवानो व छात्र युवा मंच संगठन के स्थापना दिवस पर 12 जुलाई को नगर निगम सभागार में 100 रक्तवीर करेंगे रक्तदान...

शहीद जवानो व छात्र युवा मंच संगठन के स्थापना दिवस पर 12 जुलाई को नगर निगम सभागार में 100 रक्तवीर करेंगे रक्तदान

 

राजनांदगांव : रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्था छात्र युवा मंच की स्थापना दिवस 12 जुलाई को मनाया जायेगा जिसकी तैयारी के सम्बन्ध मे आज दिन रविवार को गुरुद्वारा चौक के पास स्थित रक्त सहायता केंद्र मे मीटिंग आयोजित की गयी जिसमे संगठन के पदाधिकारीयों ने अपने विचार रखते हुए संगठन के स्थापना दिवस 12 जुलाई के अवसर पर नवीन कार्यकारिणी गठन करने का निर्णय लिया गया साथ ही संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर 100 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया हैं रक्तदान शिविर का आयोजन नगर निगम सभागार मे आयोजित किया जायेगा।

 

संगठन के बारह वर्षो के सफर मे 96 रक्तदान शिविर 7000 से अधिक युवा बने रक्तवीर

 

 छात्र युवा मंच के प्रदेश संयोजक नागेश यदु ने बैठक मे उपस्थित सदस्यों को संगठन के उद्देश्य व कार्यों से अवगत कराते हुए बताया की छात्र युवा मंच संगठन का गठन 12 जुलाई 2009 मे शहीद हुए पुलिस अधीक्षक व 29 जवानो की शहादत को नमन करते हुए 12 जुलाई 2012 को दिग्विजय महाविद्यालय मे किया गया था संगठन का उद्देश्य युवाओं मे राष्ट्र प्रेम समाज सेवा का भाव जागृत कर वीर साहसी बनाना हैं शुरूआती दौर मे संगठन कार्य राजनांदगाव शहर मे संचालित था और वर्तमान समय मे संगठन मे 7000 पंजीकृत सदस्य हैं राजनांदगाव जिले सहित केसीजी मानपुर मोहला बालोद दुर्ग कांकेर व मुंगेली जिले के युवा रक्तवीर जुड़े हैं संगठन ने अपने 12 वर्ष के कार्यकाल मे रिकार्ड 96 रक्तदान शिविर का आयोजन व 7000 से अधिक मरीजों को रक्त की सहायता प्रदान कर मानव जीवन बचाने का कार्य किया हैं।