CG-युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: डिप्रेशन में था युवक…सुसाइड नोट लिखकर कहा- अंजना मुझे माफ करना, मैं तुम्हारा साथ नहीं दे सका…जाँच में जुटी पुलिस….
कोरबा जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी पैंट के पॉकेट से सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपनी पत्नी के लिए लिखा है- 'अंजना मुझे माफ करना, मैं तुम्हारा साथ नहीं दे सका'। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। मामला रामपुर चौकी क्षेत्र का है।




Cg News Youth commits suicide by hanging: The young man was in depression…
नया भारत डेस्क : कोरबा जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी पैंट के पॉकेट से सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपनी पत्नी के लिए लिखा है- 'अंजना मुझे माफ करना, मैं तुम्हारा साथ नहीं दे सका'। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। मामला रामपुर चौकी क्षेत्र का है।
SI इमरान खान ने बताया कि युवक का नाम राजेश प्रधान (34 वर्ष) था। वो रामपुर चौकी क्षेत्र के नकटीखार का रहने वाला था। उसने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिवार वालों ने बताया कि राजेश काफी समय से डिप्रेशन में था। हालांकि वो अवसाद में क्यों था, इसके बारे में परिवार ने कुछ नहीं बताया। पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि उसकी समस्या पारिवारिक थी या फिर व्यक्तिगत।
राजेश प्रधान SECL कुसमुंडा से रिटायर्ड कर्मचारी जीतू प्रधान का बड़ा बेटा था। वो अपनी पत्नी अंजना, एक बच्ची, माता-पिता और छोटे भाई के साथ संयुक्त परिवार में रहता था। घटना के वक्त राजेश घर में अकेला था। उसके माता-पिता कोलकाता में बेटी से मिलने के लिए गए हुए थे। छोटा भाई राजेश की बेटी को स्कूल से लाने के लिए शनिवार सुबह गया था। जब भाई अपनी भतीजी को लेकर वापस लौटा, तो उसने देखा कि बड़े भाई की लाश घर के पीछे बने कमरे में फांसी के फंदे से लटकी हुई है। लाश देखने के बाद उसने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी थी। परिजनों को भी इस बारे में बताया।