CG- ढाबा की आड़ में हो रहा था ये कारोबार: पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक, ढाबा संचालक रंगे हाथों पकड़ाया....
CG news, this business was being conducted under the guise of a Dhaba, surgical strike by police, Dhaba owner caught red handed




नयाभारत डेस्क। ढाबा की आड़ में अवैध डीजल, शराब और गाँजा का कारोबार करने वाले ढाबा संचालक सुभाष गुप्ता उम्र 36 वर्ष निवासी पताढी पर पुलिस ने सर्जिकल स्ट्राइक की। कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र का मामला है। 800 लीटर चोरी का डीजल, 7 लीटर अंग्रेज़ी शराब, बियर, कच्चे महुआ शराब तथा 200 ग्राम गाँजा जप्त किया गया है।
ढाबा के आड़ में अवैध डीजल, शराब और गाँजा का कारोबार करने वाला ढाबा संचालक सुभाष गुप्ता पर कार्यवाही करने में कोरबा पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। मुखबीर सूचना के अधार पर उरगा पुलिस एवं साइबर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा लंकों के सामने सुभाष ढाबा में और सुभाष गुप्ता के घर में घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया।
आरोपी द्वारा अवैध रूप से रखे 800 लीटर डीजल, 7 लीटर अंग्रेज़ी, शराब बियर, कच्ची महुआ शराब एवं 200 ग्राम गाँजा बरामद हुआ, जिसे जप्त कर थाना उरगा में अपराध क्रमांक 359/2024 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट, 34(2) आबकारी अधिनियम, अपराध क्रमांक 360/2024 धारा 287 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है। थाना उरगा पुलिस के द्वारा अवैध कारोबारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।