CG अजब-गजब लुटेरा : लुटेरे ने बाइक में लिखवाया…”मुझसे दूर रहो, मैं नशे में हूँ”…मोबाइल और बाइक के साथ दो लुटेरे गिरफ्तार…

Cg news Strange - Amazing robber: The robber got it written in the bike ... "Stay away from me, I am drunk" रायपुर पुलिस ने दो मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी राहगीरों से मोबाइल और पर्स छीनते थे। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से अलग-अलग वारदातों में लुटे 5 मोबाइल और एक बाइक जब्त किया है।

CG अजब-गजब लुटेरा : लुटेरे ने बाइक में लिखवाया…”मुझसे दूर रहो, मैं नशे में हूँ”…मोबाइल और बाइक के साथ दो लुटेरे गिरफ्तार…
CG अजब-गजब लुटेरा : लुटेरे ने बाइक में लिखवाया…”मुझसे दूर रहो, मैं नशे में हूँ”…मोबाइल और बाइक के साथ दो लुटेरे गिरफ्तार…

Cg news Strange - Amazing robber: The robber got it written in the bike ... "Stay away from me, I am drunk"

रायपुर। रायपुर पुलिस ने दो मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी राहगीरों से मोबाइल और पर्स छीनते थे। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से अलग-अलग वारदातों में लुटे 5 मोबाइल और एक बाइक जब्त किया है। जिसकी कीमत लगभग 1,20,000 रूपये है। वहीं बाइक के मडगार्ड में आरोपी ने लिखवा रखा है कि मुझसे दूर रहो, मैं नशे में हूँ । यह मामला उरला थाना क्षेत्र का है।

 

उरला पुलिस को 10 सितम्बर को मुखबीर सूचना मिली कि दो लड़के जो सिंघानियॉ चौक के पास खड़े है, और लूटपाट किये हुये मोबाईल को बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश कर रहे है। उनके मो.सा. में नंबर नहीं है, पीछे मडगार्ड पर ‘‘मुझसे दूर रहो, मैं नशे में हूँ ’’ लिखा हुआ है। पुलिस पार्टी तत्काल मौके पर गई। उन लड़कों से बात करने के लिये जैसे ही पुलिस उनकी ओर बढ़ी ,दो लड़के उसी मो.सा. में जिसमें पीछे की तरफ ‘‘मुझसे दूर रहो, मैं नशे में हूँ ’’ लिखा हुआ था, भाग खडे़ हुये।

 

उनको भागता देख पुलिस पार्टी ने उनका पीछा किया और आखिरकार सरोरा चौक के पास उन्हें पकड़ लिया गया। थाना लाकर उनसे पूछताछ की गई। उन्होनें स्वीकर किया कि वे लोग रास्ते चलते लोगों से लूटपाट करते है और उनके पास इस वक्त पॉंच मोबाईल रखे हुये है। जिसे वे लोग बेचने के लिये ग्राहक ढूॅढ़ रहे थे। आरोपियों से पॉंच अलग-अलग वारदातों में लूटा गया मोबाईल एवं एक मोटर सायकल इस्त.क्र. 19/22 धारा 41(1$4) जॉफौ/379,34 भादवि के तहत् जप्त किया गया है। लूट तथा चोरी के अन्य मामलों में आरोपियों से पूछताछ जारी है।