CG NEWS : ग्रह मंत्री अमित शाह एक बार फिर छत्तीसगढ़ प्रवास पर, मोदी सभा की तैयारियों के साथ इस दिन लेंगे बैठक
RAIPUR NEWS : विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों ने कमर कस ली है। चुनावी रणनीति के लिए लगातार पार्टियों के दिग्गज नेताओं का दौरा जारी है।




RAIPUR NEWS : विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों ने कमर कस ली है। चुनावी रणनीति के लिए लगातार पार्टियों के दिग्गज नेताओं का दौरा जारी है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि इस साल चुनाव के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर 5 जुलाई को रायपुर आ रहे हैं। गृहमंत्री मोदी की सभा तैयारियों को लेकर बैठक लेंगे।
बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह का इस साल यह दूसरा दौरा होगा। प्रभारी ओम दिल्ली गए हैं, और 4 तारीख को वापस रायपुर आएंगे। वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 7 तारीख को रायपुर और इससे पहले अमित शाह के दौरे की तैयारियों में अहम भूमिका निभा रहे हैं। कहा जा रहा है कि शाह की बैठक में चुनाव तैयारियों पर ही प्रमुख रूप से चर्चा होगी। आज-कल में शाह का दौरा कार्यक्रम जारी हो सकता है।
पीएम मोदी 7 जुलाई को रायपुर आने वाले है इसके पहले अब गृहमंत्री अमित शाह का दौरा भी बन गया है। अमित शाह 5 जुलाई को मोदी की सभा के पहले छत्तीसगढ़ आएंगे।