CG News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हड़ताल करने वाले कर्मियों को लेकर दिए ये निर्देश, जानिए क्या है पूरी खबर...
छत्तीसगढ़ में इन दिनों हड़तालों दौर जारी है। ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि हड़ताल करने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध सख्ती न बरतें। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सकारात्मक रूख से कर्मचारी संगठनों में उम्मीद जगी है।




रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों हड़तालों दौर जारी है। ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि हड़ताल करने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध सख्ती न बरतें। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सकारात्मक रूख से कर्मचारी संगठनों में उम्मीद जगी है।
गौरतलब है कि चुनाव के समय कई संगठन अपनी मांगों को लेकर हड़ताली रूख अपना रहे हैं। ऐसे में कई विभाग प्रमुख ऐसे कर्मचारियों पर सख्ती की कार्रवाई कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेश ने इसे गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिया है कि विभिन्न संगठनों की अपनी मांगें होती हैं, जिन्हें ध्यान में रखते हुए सख्ती के साथ कर्मचारियों पर कार्रवाई न करें।