CG News : छठ घाट बना युद्ध का मैदान, दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, पुरुषों के साथ महिलाएं भी एक दूसरे से भिड़ी.....मची अफरा-तफरी
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में आस्था के महापर्व में उस समय अचानक अफरातफरी का माहौल हो गया। जब दो पक्षों में छठ घाट पर जमकर मारपीट हुई। जिसमें पुरुषों के साथ महिलाएं भी हाथ चलाती दिखाई दी।




सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में आस्था के महापर्व में उस समय अचानक अफरातफरी का माहौल हो गया। जब दो पक्षों में छठ घाट पर जमकर मारपीट हुई। जिसमें पुरुषों के साथ महिलाएं भी हाथ चलाती दिखाई दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, छठ पूजा के दौरान सुबह अर्घ्य देने अंबिकापुर के शंकर घाट में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए थे। इसी दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल, मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि यह पूजा करने की जगह को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ और फिर देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।