CG - पड़ोसी की निर्मम हत्या : पत्नी पर पड़ोसी पर रखता था गंदी नजर, इसलिए टंगिए से काटा गला, आरोपी बोला - मुझे अफसोस नहीं…ऐसे दिया वारदात को अंजाम.....

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पत्नी पर गलत नियत रखने वाले पड़ोसी को पति ने पहले शराब पिलाई और फिर कुल्हाड़ी से उसका गला काट दिया। हत्या के बाद आरोपी शव के पास बैठा रहा जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

CG - पड़ोसी की निर्मम हत्या : पत्नी पर पड़ोसी पर रखता था गंदी नजर, इसलिए टंगिए से काटा गला, आरोपी बोला - मुझे अफसोस नहीं…ऐसे दिया वारदात को अंजाम.....
CG - पड़ोसी की निर्मम हत्या : पत्नी पर पड़ोसी पर रखता था गंदी नजर, इसलिए टंगिए से काटा गला, आरोपी बोला - मुझे अफसोस नहीं…ऐसे दिया वारदात को अंजाम.....

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पत्नी पर गलत नियत रखने वाले पड़ोसी को पति ने पहले शराब पिलाई और फिर कुल्हाड़ी से उसका गला काट दिया। हत्या के बाद आरोपी शव के पास बैठा रहा जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


घटना उतई थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार, महकाकला में सुनील कुर्रे (35 वर्ष) अपनी पत्नी के साथ रहता था। सुनील को पड़ोस में रहने वाले कामेश्वर मार्कण्डेय (36 वर्ष) पर शक था कि वह उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता है। इससे आक्रोशित सुनील ने 10 मार्च को कामेश्वर को शराब पीने के लिए बुलाया। दोनों ने मिलकर शराब पी। फिर आरोपी सुनील ने कामेश्वर के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

मुझे अफसोस नहीं…

हमले में कामेश्वर की मौत हो गई। इधर हत्या के बाद आरोपी शव के पास ही बैठा रहा। पुलिस को जब इस घटना की जानकारी मिली तो आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार किया गया। इस दौरान आरोपी ने पुलिस से कहा कि उसे इस घटना का थोड़ा सा भी अफसोस नहीं है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी सुनील ने बताया कि मेरी पत्नी से कामेश्वर बातचीत करता था। कई बार दोनों को समझाया, लेकिन वो नहीं माने और बात करते रहे। पिछले हफ्ते फोन पर पत्नी से हुई बातचीत की उसने रिकॉर्डिंग सुन ली थी। उसने कामेश्वर की हत्या की प्लानिंग की।