CG Naxalite News : नक्‍सलियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, शव के पास पर्चे फेंक ली हत्‍या की जिम्‍मेदारी, सामने आई मौत की ये वजह....

छत्तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित नारायणपुर में एक बार फिर नक्‍सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ के कोसपड़का गाँव में नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में ग्रामीण की हत्या कर दी।

CG Naxalite News : नक्‍सलियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, शव के पास पर्चे फेंक ली हत्‍या की जिम्‍मेदारी, सामने आई मौत की ये वजह....
CG Naxalite News : नक्‍सलियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, शव के पास पर्चे फेंक ली हत्‍या की जिम्‍मेदारी, सामने आई मौत की ये वजह....

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित नारायणपुर में एक बार फिर नक्‍सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ के कोसपड़का गाँव में नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में ग्रामीण की हत्या कर दी। मृतक का नाम धन्नाराम कर्मा बताया गया है। कुतुल एरिया कमेटी ने पर्चा जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली है।

मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में एक ग्रामीण की बेरहमी से हत्या कर दी। जनअदालत में उन्होंने कोसपड़का गाँव के निवासी धन्नाराम कर्मा की हत्या कर दी। कुतुल एरिया कमेटी ने पर्चा फेंककर घटना की जिम्मेदारी ली है।