CG लापता महिला आरक्षक वृंदावन में मिली : पुलिस की नौकरी छोड़ प्रभु की भक्ति में लीन हो गयी ये महिला सिपाही , वृंदावन में फूल प्रसाद की लगा रही दुकान , लौटने से किया इंकार....पढ़िये पूरा मामला…….




रायपुर. पुलिस की नौकरी से करीब 8 माह से गायब महिला सिपाही वृंदावन में मिली।वह प्रभु की भक्ति में लीन है साथ ही गुजारा करने के लिए पूजन सामग्री बेचने का काम कर रही है ।रायपुर पुलिस उन्हें लेने गई तो उन्होंने वापस आने से इंकार कर दिया साथ ही पुलिस की टीम पर बिफर पड़ी कि उसे लेने के लिए क्यों आ गए।
फिलहाल महिला आरक्षक ने रायपुर आने से इंकार कर दिया है। उन्होंने लिखित में इसकी जानकारी दी है। इसके बाद उन्हें वापस लाने गई रायपुर पुलिस की टीम ने औपचारिक कागजी कार्यवाही की और लौट गई। इस दौरान महिला आरक्षक ने पुलिस के आला अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
पुलिस के मुताबिक अंजना सहिस महिला सिपाही के तौर पर कार्यरत थी। राजेंद्र नगर इलाके के महावीर नगर में रहने वाली महिला ने करीब 8 महीने पहले अचानक ऑफिस जाना छोड़ दिया और कहीं चली गई । इसकी शिकायत उनकी माता ने रायगढ़ थाने में की। पुलिस ने 19 अगस्त को जीरो में अपराध कायम करके राजेंद्र नगर थाने भेज दिया। राजेंद्र नगर पुलिस ने 21 अगस्त को अंजना के लापता होने का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था।
पूजन सामग्री बेचकर कर रही गुजारा
महिला आरक्षक ने आश्रम के पास पूजन सामग्री बेचने की दुकान लगा ली थी और उससे अपना जीवन निर्वाह कर रही है। साथ ही भक्ति में भी लीन रहती है। जब महिला आरक्षक ने रायपुर आने से इंकार कर दिया तो पुलिस ने उसके परिजनों से भी बात करवाई फिर भी वह आने तैयार नहीं हुई। अंत में उन्होंने लिखकर दे दिया कि वह वापस नहीं आना चाहती। इसके बाद पुलिस टीम वापस लौट रही है।
पुलिस अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप
महिला सिपाही की तलाश में राजेंद्रनगर पुलिस की एक टीम जुटी हुई थी। इस दौरान पुलिस को खबर मिली कि अंजना वृंदावन के परिक्रमा मार्ग स्थित बालकिशन आश्रम में है। पुलिस की एक टीम उनकी तलाश में वृंदावन पहुंची।
वहां पुलिस ने अंजना को पहचान लिया और उसे पकड़कर रायपुर लाने लगे तो उसने जमकर हंगामा किया और रायपुर आने से इंकार कर दिया। साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया।
"महिला सिपाही की तलाश में टीम भेजी गई थी। महिला आरक्षक का पता चल गया है। उन्होंने वापस आने से इंकार कर दिया। उनके परिजनों से बात कराई गई।इसके बाद पुलिस की टीम वापस लौट रही है।"
-विशाल कुजूर टीआई राजेंद्र नगर