CG - Mahtari Vandan Yojana : पीएम नरेंद्र मोदी ने जारी की महतारी वंदन योजना की पहली किस्त, 70 लाख महिलाओं के खाते में 655 करोड़ रु. किए ट्रांसफर, आप भी फटाफट चेक करें अपना एकाउंट....
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर प्रदेश की 70 लाख से ज्यादा विवाहित महिलाओं के बैंक खातों में एक-एक हजार रुपये राशि का अंतरण कर दिया हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 लाख 12 हजार 800 पात्र आवेदकों को योजना के पहले चरण में 655 करोड़ 57 लाख रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की है।




रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर प्रदेश की 70 लाख से ज्यादा विवाहित महिलाओं के बैंक खातों में एक-एक हजार रुपये राशि का अंतरण कर दिया हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 लाख 12 हजार 800 पात्र आवेदकों को योजना के पहले चरण में 655 करोड़ 57 लाख रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की हितग्राही महिलाओं को सम्बोधित किया।
अपने सम्बोधन के शुरुआत में उन्होंने माँ महामाया और माँ दंतेश्वरी को प्रणाम किया। पीएम ने बताया कि वह अत्यधिक व्यस्त थे जबकि 8 मार्च को महिला दिवस और फिर महाशिवरात्रि की वजह से राशि अंतरण का कार्यक्रम नहीं हो पाया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र किया और साथ ही प्रदेश की माताओं और बहनो को प्रणाम भी किया।
इस मौके पर पीएम ने कहा कि केन्द्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार लगातार महिलाओं के हित में फैसले लेती रहेगी। पीएम ने बताया कि आवास से लेकर शौचालय का निर्माण और मुद्रा लोन जैसी योजनाओं ने देश, प्रदेश की महिलाओं के जीवन में अभूतपूर्व बदलाव आया हैं।