CG - हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ किबड़ा का फुल बाजार मेला...

CG - हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ किबड़ा का फुल बाजार मेला...
CG - हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ किबड़ा का फुल बाजार मेला...

हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ किबड़ा का फुल बाजार मेला 


फरसगांव / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत किबड़ा (पटेलपारा) में हर‌ वर्ष की भांति इस‌ वर्ष भी फुल बाजार मेला 16 मार्च को धुमधाम के साथ सम्पन्न हुआ जिसमें मेले में 10 ग्राम के देवी देवताओं को आमंत्रित किया गया था इस बार मेले में काफी भीड़ देखने को मिली खास बात‌ यह रही की सुबह से ही मौसम बदली बदली छाया रहा देवी देवताओं को‌ जगह-जगह स्वागत किया गया।

मेला परिसर का भ्रमण कराया गया साथ‌ में फुल मालाओं के  भीगे चावलों के साथ देवी देवताओं की अगुवाई की गई इसी के साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों ने भी मेला का भरपूर आनंद लिया जगह-जगह पर‌ ढोल बाजे वाघयंत्र बजता रहा मेले मे लोगो ने जमकर खरीदारी की मेले के दुसरे दिन भी रिस्तेदारो के यहां आना जाना रहता है मेहमानों के लिए रूकने के लिए भी व्यवस्था की जाती है मेले समितियों द्वारा एवं युवा सदस्यों द्वारा व्यवस्था की गई थी किसी भी प्रकार की जान-माल की हानी ना हो‌ इसके लिए व्यवस्था किया गया था।

ये रहे प्रमुख रूप से मौजूद अगेन मांडवी, उपाध्यक्ष आसमान   मरकाम,बलदेव मरकाम,शत्रुघ्न मरकाम (सरपंच प्रतिनिधि), रघुनाथ मरकाम जनपद (सदस्य बड़ेराजपुर) हरेश्वर नायक,हीरामन मरकाम (वरिष्ठ सियान )और  ग्रामपटेल रूपसिंह मरकाम (पटेल) हीरालाल मरकाम, सोनसाय यादव, तीजुराम मरकाम, बोदराय मरकाम, चैन सिंह मरकाम, बेनीराम मरकाम, मानकु नेताम, लीला शोरी दलसाय मरकाम, दसरु मरकाम    रामलाल नेताम, सिरपुरिया दसरू नेताम, राजाराम मरकाम, संतू मंडावी, सहदेव मरकाम, रमेश नेताम, प्रमेलाल मरकाम, सुकदेव नेताम, हिरालाल यादव, फुलसिंह यादव, सुखनाथ मंडावी   एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं युवा संगठन किबड़ा के‌ सदस्य एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।