CG JOB : कॉलेज में व्याख्याता के पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख को आयोजित होगा इंटरव्यू,देखे डिटेल…
माहरा शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक जगदलपुर में संचालित त्रिवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम हेतु रिक्त पदों के विरुद्ध सम सेमेस्टर सत्र 2022-23 में अध्यापन कार्य के लिये अंशकालीन व्याख्याता के रूप में कार्य करने हेतु इच्छुक उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। CG JOB: Recruitment for the posts of lecturer in college, interview will be held on this date




CG JOB: Recruitment for the posts of lecturer in college, interview will be held on this date
जगदलपुर। धरमु माहरा शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक जगदलपुर में संचालित त्रिवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम हेतु रिक्त पदों के विरुद्ध सम सेमेस्टर सत्र 2022-23 में अध्यापन कार्य के लिये अंशकालीन व्याख्याता के रूप में कार्य करने हेतु इच्छुक उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 27 मार्च को समय सुबह 11.00 बजे अपने मूल दस्तावेजों (शैक्षणिक अर्हता एवं अनुभव इत्यादि) एवं एक सेट छाया प्रतियों के साथ धरमु माहरा शासकीय कन्या पॉलीटेक्निक जगदलपुर में उपस्थिति हो सकते हैं। विस्तृत जानकारी हेतु संस्था की वेबसाईट www. ggpolyjdp.ac.in से प्राप्त की जा सकती है।