CG JOB : लीगल एड डिफेंस काउसिंल के पदों पर आवेदन 15 सितम्बर तक...देखे डिटेल...

CG JOB: Application for the posts of Legal Aid Defense Council till 15 September राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा जारी दिशा निर्देशों के परिपालन में जिला बिलासपुर में दाण्डिक मामलों में जरूरतमंदों को निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराये जाने हेतु लीगल एड डिफेंस काउसिंल सिस्टम की स्थापना की गई है।

CG JOB : लीगल एड डिफेंस काउसिंल के पदों पर आवेदन 15 सितम्बर तक...देखे डिटेल...
CG JOB : लीगल एड डिफेंस काउसिंल के पदों पर आवेदन 15 सितम्बर तक...देखे डिटेल...

CG JOB: Application for the posts of Legal Aid Defense Council till 15 September


बिलासपुर 10 सितम्बर 2022/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा जारी दिशा निर्देशों के परिपालन में जिला बिलासपुर में दाण्डिक मामलों में जरूरतमंदों को निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराये जाने हेतु लीगल एड डिफेंस काउसिंल सिस्टम की स्थापना की गई है। 


    जिले में चीफ लीगल एड डिफेंस काउसिंल का एक पद, डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल के दो पद एवं असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउसिंल के तीन पद स्वीकृत किये गये है। उक्त पदों पर आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि 09 सितम्बर 2022 तक थी। छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि 15 सितम्बर 2022 को शाम 5 बजे तक कर दी गई है। 


    ऐसे अधिवक्ता जो उक्त पद के संबंध में नालसा द्वारा निर्धारित अर्हताओं को पूर्ण करते हैं वे 15 सितम्बर शाम 5 बजे तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर में स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। उक्त पदों की अर्हतओं एवं नियुक्ति की सेवा शर्ताें की जानकारी जिला न्यायालय बिलासपुर के शासकीय वेबसाईट http://districts.ecourts.gov.in/bilaspur में उपलब्ध है। उक्त पदों पर संविदा आधार पर दो वर्षों की अवधि के लिए नियुक्ति की जाएगी।