CG - चक्रवाती तूफान दाना का पूरे छत्तीसगढ़ में दिखेगा असर, 2 दिन तक बारिश की संभावना, कई यात्री ट्रेनें रद्द,अलर्ट जारी......
बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘दाना’ 24 अक्टूबर की देर रात करीब 2 बजे ओडिशा के तट से टकराएगा। इसका असर पश्चिम बंगाल पर भी होगा। इस तूफान का असर छत्तीसगढ़ के मध्य, दक्षिण और उत्तर छत्तीसगढ़ में 25 और 26 अक्टूबर को देखने को मिलेगा।




रायपुर। बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘दाना’ 24 अक्टूबर की देर रात करीब 2 बजे ओडिशा के तट से टकराएगा। इसका असर पश्चिम बंगाल पर भी होगा। इस तूफान का असर छत्तीसगढ़ के मध्य, दक्षिण और उत्तर छत्तीसगढ़ में 25 और 26 अक्टूबर को देखने को मिलेगा। इस दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश होगी। कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे।
इन जिलों में गिर सकती है बिजली, अलर्ट
• 25 अक्टूबर : रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के सभी जिले
• 26 अक्टूबर : रायपुर, बिलासपुर, बस्तर संभाग के सभी जिले
• 27 अक्टूबर: रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर
इन जिलों के जारी किया यलो अलर्ट
चक्रवाती तूफान दाना का असर इन जिलों में पडऩे की संभावना है। मौसम विभाग ने जशपुर, बलरामपुर, सूरजपुर, सक्ति, बिलाईगढ़-सारंगढ़, महासमुंद और गरियाबंद में गरज-चमक बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
चक्रवाती तूफान दाना का ज्यादा असर 24 की रात और 25 अक्टूबर की सुबह पूरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों पर ज्यादा देखने को मिलेगा। इस दौरान यहां पर 100 से 110 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।
तूफान ओडिशा में भितरकनिका नेशनल पार्क और धामरा पोर्ट के पास लैंड करेगा। भुवनेश्वर मौसम केंद्र के मुताबिक लैंडफॉल प्रोसेस 5 घंटे चलेगी। तूफान 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा के उत्तरी हिस्से से गुजरेगा।
तटीय इलाकों पर 20 सेमी बारिश हो सकती है। भद्रक, केंद्रपाड़ा सहित कुछ स्थानों पर 30 सेमी यानी 12 इंच (एक फुट) से ज्यादा बारिश हो सकती है। ओडिशा के 14 जिलों में 10 लाख लोगों को शिफ्ट किया गया है।
बस्तर में 'दाना' का सबसे ज्यादा असर
चक्रवाती तूफान दाना का सबसे ज्यादा असर बस्तर संभाग में देखने को मिलेगा। बस्तर संभाग के सभी जिलों में मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है। ऐसे में प्रशासन ने यहां लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। क्योंकि बारिश के साथ-साथ आंधी और तूफान की भी पूरी संभावना है। कलेक्टरों और जिले के सभी एसडीएमों को निर्देश दिए गए हैं कि शासन की तरफ से तूफान को लेकर जो भी गाइडलाइन हैं उसका पालन होना चाहिए। बता दें कि बस्तर संभाग में लगातार मौसम शुष्क भी बना हुआ है।
ट्रेनें रद्द
छत्तीसगढ़ में ओडिशा रेलवे रूट की तरफ से जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। अगले तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ में 70 से भी ज्यादा ट्रेनें निरस्त रहेगी। चक्रवात की वजह से ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश की तरफ चलने वाली ट्रेनों निरस्त किया गया है। हिराखंड एक्सप्रेस और किरंदुल-विशाखापटनम पैसिंजर को भी फिलहाल निरस्त किया गया है। माना जा रहा है कि अगर तूफान का असर ज्यादा दिनों तक रहा तो फिर इन ट्रेनों को आगे भी और निरस्त किया जा सकता है।