CG IED Blast : नक्सलियों की कायराना करतूत, नक्सलियों के लगाये गये IED की चपेट में आया 10 साल मासूम,मासूम की मौत…

छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। पीड़िया के मुरुमपारा के पास एक IED ब्लास्ट हुआ, जिसमें 10 साल का बालक हिड़मा कवासी गंभीर रूप से घायल हो गया है।

CG IED Blast : नक्सलियों की कायराना करतूत, नक्सलियों के लगाये गये IED की चपेट में आया 10 साल मासूम,मासूम की मौत…
CG IED Blast : नक्सलियों की कायराना करतूत, नक्सलियों के लगाये गये IED की चपेट में आया 10 साल मासूम,मासूम की मौत…

बीजापुर। छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। पीड़िया के मुरुमपारा के पास एक IED ब्लास्ट हुआ, जिसमें 10 साल का बालक हिड़मा कवासी का मौत  हो गया है। नक्सलियों ने यह IED जवानों को निशाना बनाने के लिए लगाई थी। इस ब्लास्ट में मासूम की मौत हो गया है। 

बकरी चराने जंगल गया एक दस साल का बालक नक्सलियों के प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। बच्चे का प्राथमिक इलाज मुतवेंडी सीआरपीएफ कैंप में कर बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया था। यहां बालक की इलाज के दौरान ब्लड लॉस होने से मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार की दोपहर ढाई बजे के दरमियान पटेलपारा मुतवेंडी निवासी हिड़मा कवासी (10) बकरी चराने जंगल की ओर गया हुआ था। इसी बीच पीडिया मुरुमपारा के पास नक्सलियों द्वारा लगाई गई प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से बालक हिड़मा कवासी को हाथ व पैर में गंभीर चोट आई थी। 

 


उसे जख्मी हालत में प्राथमिक उपचार के लिए मुतवेंडी सीआरपीएफ कैम्प लाया गया। यहां उसका इलाज कर बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया था। जिला अस्पताल में बालक की उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ब्लड लॉस की वजह से बालक की मौत हो  हुई है।