CG पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या: दिल दहला देने वाली वारदात…पति की हत्या के बाद पत्नी का किडनैप….बर्बरता की हद पार ,पत्नी को अर्धनग्न कर जंगल में पेड़ से लटकाया…फैली सनसनी…जाँच में जुटी पुलिस….
CG husband and wife brutally murdered: Heart-wrenching incident...wife kidnap after husband's murder छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां कुछ आरोपियों ने पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी है।




CG husband and wife brutally murdered: Heart-wrenching incident,wife kidnap after husband's murder
नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां कुछ आरोपियों ने पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी है। बताया गया है कि आरोपियों ने पहले तो पति को धारदार हथियार से मारा है। वहीं उसकी पत्नी को मारकर पेड़ से लटका दिया है। युवक की जब लाश मिली। जिसके बाद यह पूरा मामला सामने आया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है
पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है। पति की जहां हत्या की गयी, वहां से करीब 40 किलोमीटर दूर पत्नी की लाश मिली है। हालांकि पहले लब्जी गांव में सिर्फ एक युवक की लाश मिली थी, पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि एक महिला की लाश भी मिली है।जानकारी के मुताबिक उदयपुर थाना क्षेत्र के लब्जी गांव में एक युवक की लाश मिली। पुलिस इस हत्या की गुत्थी सुलझा ही रही थी कि पुलिस को मुटकी के जंगल में युवती का अर्धनग्न शव मिला। पुलिस ने इन दोनों लाश की जांच की तो पता चला कि दोनों पति-पत्नी हैं।
पति की जहां लाश मिली है, वहां से करीब 40 किलोमीटर दूर पत्नी की लाश मिली है, ऐसे में पुलिस को हर एंगल से जांच करना पड़ रहा है। महिला की लाश एक छोटे से पेड़ में बंधी थी और चेहरे से काफी खून निकल रहा था, ऐसे में हत्या की आशंका पुलिस जता रही है। पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है
बच्चे पर भी किसी हथियार से हमला किया गया है। जिसकी वजह से वह भी घायल है। बच्चे की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर किया गया है। इस मामले में एसपी भावना गुप्ता ने एक स्पेशल टीम का गठन किया है। पुलिस गांव के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। पता चला है कि आसाराम के घर में उसकी एक बूढ़ी मां भी थी। मगर घटना के संबंध वह अभी कुछ नहीं बोल पा रही है।