CG भीषण सड़क हादसा : खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, व्यापारी की मौत,पूर्व डिप्टी एजी समेत 2 की हालत गंभीर…

CG horrific road accident: Speeding car rammed into a standing truck, businessman dies, condition of 2 including former deputy AG critical

CG भीषण सड़क हादसा : खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, व्यापारी की मौत,पूर्व डिप्टी एजी समेत 2 की हालत गंभीर…
CG भीषण सड़क हादसा : खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, व्यापारी की मौत,पूर्व डिप्टी एजी समेत 2 की हालत गंभीर…

CG horrific road accident: Speeding car rammed into a standing truck, businessman dies

नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ के रायपुर-बिलासपुर रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक व्यापारी की मौत हो गई। वहीं, हाईकोर्ट के एडवोकेट समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कार सवार तीनों लोग रायपुर से देर रात लौट रहे थे। तभी सरगांव के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रक से तेज रफ्तार कार टकरा गई। इस हादसे के बाद सभी घायल करीब एक घंटे तक पड़े रहे। रायपुर से उनके पीछे लौट रहे परिचित ने उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुंचाया।

 

मिली जानकारी के अनुसार न्यायधानी के खोवा व्यापारी शिव कुमार गुप्ता वरिष्ठ अधिवक्ता आशीष शुक्ला निवासी जूनी लाइन व रत्तू उर्मलिया निवासी गोंड़पारा के साथ राजधानी से न्यायधानी वापस लौट रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार शिव कुमार गुप्ता के साले की तबियत खराब थी। जिसे इलाज के लिए सभी रायपुर लेकर गए थे। और रायपुर स्थित मेकाहारा हॉस्पिटल में मरीज को भर्ती करवा के वापस आ रहे थे।

 

देर रात दो से तीन के बीच वह जब सरगांव के पास पहुँचे ही थे कि एक खड़ी ट्रेलर से उनकी गाड़ी भीड़ गयी। गाड़ी वरिष्ठ अधिवक्ता आशीष शुक्ला चला रहे थे। वह पूर्व डिप्टी एजी रह चुके है। दुर्घटना में उनके सर में चोट लगी है। रत्तू उर्मलिया के दोनो हाथ टूट गए। साथ ही खोवा व्यापारी शिव कुमार गुप्ता उर्फ झग्गू की मौत हो गयी। घायलों का इलाज अपोलो में चल रहा है।