CG हाईकोर्ट ब्रेकिंग : शिक्षक प्रमोशन मामलें में सुनवाई बढ़ी…अब अगली तारीख 1 दिसंबर को,इस वजह से बढ़ी तारीख…

शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर हाईकोर्ट पर आज प्रदेश भर के शिक्षक की नजरें टिकी थी CG High Court Breaking: Hearing extended in teacher promotion case

CG हाईकोर्ट ब्रेकिंग : शिक्षक प्रमोशन मामलें में सुनवाई बढ़ी…अब अगली तारीख 1 दिसंबर को,इस वजह से बढ़ी तारीख…
CG हाईकोर्ट ब्रेकिंग : शिक्षक प्रमोशन मामलें में सुनवाई बढ़ी…अब अगली तारीख 1 दिसंबर को,इस वजह से बढ़ी तारीख…

CG High Court Breaking: Hearing extended in teacher promotion case

रायपुर 16 नवंबर 2022। शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर हाईकोर्ट पर आज प्रदेश भर के शिक्षक की नजरें टिकी थी। लेकिन अब इंतजार फिर लंबा हो गया है। प्रमोशन मामले में अगली सुनवाई अब 1 दिसंबर होगी। दरअसल सरकारी पक्ष के वकील जितेंद्र पालीके पिता के देहांत हो जाने की वजह से सुनवाई की तारीख को टाल दिया गया। आपको बता दें कि शिक्षकों के प्रमोशन के लिहाज से आज का दिन बेहद अहम था। हाईकोर्ट में आज प्रमोशन के मामले में अहम सुनवाई होनी थी।

 

कहा जा रहा था आज सुनवाई पूरी हो सकती है। आज दोपहर बाद 2.15 बजे से केस की सुनवाई शुरू होनी थी, लेकिन वकील के पिता के निधन की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी, जिसके बाद अब अगली सुनवाई 1 दिसंबर को तय की गयी है। इससे पहले 2 नवंबर को सुनवाई हुई थी, जिसके बाद 16 नवंबर की तारीख तय की गयी थी, लेकिन आज भी सुनवाई नहीं हो सकी।