CG - झोलाछाप डॉक्टर पर चला स्वास्थ्य विभाग का डंडा : बीएमओ ने की छापेमार कार्रवाई, क्लीनिक पर तालाबंदी कर दवाईयों को किया जब्त.....

छत्तीसगढ़ में झोलाछाप डॉक्टरों पर लगातार कार्रवाई जारी है।  स्वास्थ्य विभाग सख्त रवैया अपनाए हुए है। जिले भर के झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और उनके क्लीनिक को सील बंद किया जा रहा है।

CG - झोलाछाप डॉक्टर पर चला स्वास्थ्य विभाग का डंडा : बीएमओ ने की छापेमार कार्रवाई, क्लीनिक पर तालाबंदी कर दवाईयों को किया जब्त.....
CG - झोलाछाप डॉक्टर पर चला स्वास्थ्य विभाग का डंडा : बीएमओ ने की छापेमार कार्रवाई, क्लीनिक पर तालाबंदी कर दवाईयों को किया जब्त.....

तखतपुर। छत्तीसगढ़ में झोलाछाप डॉक्टरों पर लगातार कार्रवाई जारी है। स्वास्थ्य विभाग सख्त रवैया अपनाए हुए है। जिले भर के झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और उनके क्लीनिक को सील बंद किया जा रहा है। बिलासपुर जिले के तखतपुर के बीएमओ डॉ. उमेश साहू ने बेलसरा स्थित झोलाछाप डॉक्टर सुरेंद्र वैष्णव की क्लीनिक में अपनी टीम के साथ दबिश दी। बीएमओ टीम ने झोला डॉक्टर के क्लीनिक में उपलब्ध सामग्री और दवाई को जब्त की और सीलबंद की कार्रवाई की। चेतावनी दी कि अगर प्रैक्टिस को बंद नहीं किया तो आने वाले दिनों में एफआईआर भी की जाएगी।

बता दें की बिलासपुर जिले में लगातार गलत इलाज होने से कई मरीजों की जान चली गई। इस तरह की घटनाएं लगातार होने के कारण कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने जिले भर के झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

वर्तमान में जिले में मलेरिया, डायरिया, डेंगू और स्वाइन फ्लू फैला है। ऐसे में झोलाछाप डॉक्टरों की क्षेत्र में बल्ले बल्ले हो रही है। इसके चलते ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमेश साहू ने बेलसरा के झोलाछाप डॉ. सुरेंद्र वैष्णव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए क्लीनिक पर तालाबंदी की। उन्होंने कहा कि तखतपुर विधानसभा में झोलाछाप डॉक्टर अपनी गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाये अन्यथा उनके खिलाफ भी गंभीर धाराओं के तहत थाने में एफआईआर दर्ज करने तक की कार्रवाई की जाएगी।