CG - माकड़ी में बंजारा समाज द्वारा मनाया गया गुरुनानक जयंती...

CG - माकड़ी में बंजारा समाज द्वारा मनाया गया गुरुनानक जयंती...
CG - माकड़ी में बंजारा समाज द्वारा मनाया गया गुरुनानक जयंती...

माकड़ी में बंजारा समाज द्वारा मनाया गया गुरुनानक जयंती 

माकड़ी/हरवेल : कोंडागांव जिले के विकासखंड मुख्यालय माकड़ी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 नवंबर को बंजारा समाज द्वारा गुरू नानक जयंती धूमधाम के साथ मनाया गया बंजारा समाज के ब्लॉक इकाई मकड़ी द्वारा गुरु नानक देव जी की 555 वीं जयंती मनाई गई जिसे समाज के द्वारा प्रतिवर्ष बड़े धूमधाम से मनाया जाता है क्योंकि समाज गुरु नानक देव जी को अपना गुरु मानती है तथा पूरे प्रदेश के सभी बंजारा टांडा में पर्व मनाया गया जाता है।

इस अवसर पर बंजारा समाज के सामाजिक पदाधिकारी गण उपस्थित रहे जिसमें समाज के जिला अध्यक्ष सुखिया राम चौहान, जिला उपाध्यक्ष सूरज सिंह नायक, ब्लॉक उपाध्यक्ष सकुराम भारद्वाज, जिला सलाहकार बलराम कुमार ,माधवराव चौहान ब्लॉक सचिव, पाचीया राम चौहान सहसचिव ,भुवनेश्वर कुमार मोतीलाल पम्हार, बलु राम राठौर, दक्षिण राम राठौर ,प्रभात कुमार चौहान एवं मेघुराम चौहान क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण चौहान एवं अन्य समाज के सदस्य उपस्थित रहे।